IPL 2024: विराट कोहली पर BCCI का एक्शन, अंपायर से भिड़ने की मिली सजा
Virat Kohli Fined By BCCI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली के विकेट को लेकर जमकर बवाल हुआ। कोहली अपने विकेट के बाद अंपायर से बहस करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने पवेलियन जाते हुए गुस्से में बल्ला पटका और डस्टबिन में मुक्का भी मार दिया। उनकी ये हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
विराट कोहली पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
कोहली के नो बॉल विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्शन लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली को अंपायर से बहस करने की सजा मिली है। बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया है। कोहली को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया है।
Reece Topley said - "Virat Kohli was obviously out of his crease & the ball was over his hip high. The measurement was taken with Virat inside the crease so it's bit of a gray area. Obviously, it's fine margin & would be spoken about in a game where the victory margin is just 1.… pic.twitter.com/dPSUEyEbmX
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 22, 2024
Virat Kohli absolutely furious with the umpires 😳#ViratKohli #IPL2024live#RCBvsKKR #KKRvRCB#Umpirepic.twitter.com/Cat7l26Q9c
— 𝑴𝑺 𝑭𝑶𝑶𝑻𝑪𝑹𝑰𝑪 🧢 (@IFootcric68275) April 21, 2024
धोनी को भी मिल चुकी है सजा
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पांच साल पहले इसी तरह सजा मिली थी। उन्हें अंपायर से भिड़ने पर आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया था। जिसके बाद उन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया था। हालांकि धोनी की ओर से सीएसके ने ये जुर्माना भरा था। कोहली की तरफ से आरसीबी मैच फीस का जुर्माना भर सकती है।
Virat Kohli has been fined 50% of his match fees for breaching IPL Code of Conduct. pic.twitter.com/eNkE5IZ5YE
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: मैच के बाद अंपायर ने विराट कोहली को बुलाया! फिर शुरू हो गई जोरदार बहस
Virat Kohli had a chat with the umpire after the match. pic.twitter.com/mya45sbKW2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2024
विराट ने मानी गलती
आईपीएल के बयान के अनुसार, कोहली को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का दोषी माना गया है। विराट कोहली ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मैच रेफरी की मंजूरी भी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘नियम तो नियम हैं…’, विराट कोहली के विवादित विकेट पर फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान
क्या है पूरा मामला?
विराट कोहली केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 223 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरे। कोहली ने 6 गेंदों में 18 रन बना लिए थे। वे बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हर्षित राणा ने स्लो फुल टॉस गेंद पर उनका कैच लपक लिया। कोहली को लगा कि ये बॉल कमर से ऊपर है, इसलिए नो बॉल होनी चाहिए। उन्होंने इसके खिलाफ अपील की, लेकिन थर्ड अंपायर ने देखा कि कोहली क्रीज से आगे थे और बॉल की लंबाई उनकी कमर से नीचे थी।
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: ‘विराट नॉट आउट था…’ अपने बयान पर अड़े पूर्व दिग्गज, अंपायर से पूछे 3 सवाल
बस अपने खिलाफ आए फैसले के बाद कोहली फील्ड अंपायर से बहस पर उतर आए। वे काफी देर तक गुस्से में उनसे बातचीत करते रहे। ड्रेसिंग रूम की ओर जाते वक्त भी कोहली ने अपने गुस्से का इजहार किया था। कोहली के विकेट पर स्टार स्पोर्ट्स ने भी बयान जारी किया है। जिसमें हर्षित राणा की गेंद को फेयर डिलिवरी और कोहली के विकेट को सही बताया गया है। हालांकि ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि न्यूज 24 ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की संभावना जताई थी कि कोहली पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: ‘विराट नॉट आउट था…’ अपने बयान पर अड़े पूर्व दिग्गज, अंपायर से पूछे 3 सवाल
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: विवादों से घिरा रहा मुकाबला, मैच के बीच अंपायर से भिड़े गौतम गंभीर