IND vs AUS: मिशन गाबा के लिए किंग कोहली की 'स्पेशल' तैयारी, कंगारुओं की अब खैर नहीं!
Virat Kohli Gabba: पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जब विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी, तो हर भारतीय क्रिकेट फैन का चेहरा खिल उठा था। हर किसी को लगा था कि कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आते ही अपने 'विराट' रूप में लौट आए हैं। हालांकि, एडिलेड में कोहली ने एक बार फिर तमाम फैन्स को मायूस कर दिया। कोहली पिंक बॉल टेस्ट की दोनों ही पारियों में लगभग एक ही तरह से आउट होकर पवेलियन लौटे। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों के आगे टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया। गाबा में सबकुछ दांव पर है और यह बात खुद कोहली भी अच्छे से जानते हैं। यही वजह है कि ब्रिस्बेन के नेट्स में विराट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से निपटने के लिए स्पेशल तैयारी करने में जुटे हुए हैं।
कोहली की स्पेशल तैयारी
विराट कोहली गाबा में रंग जमाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। विराट को नेट्स सेशन में दो बल्लों के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। किंग कोहली बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान अपने फुटवर्क पर काफी काम करते हुए नजर आए। खास बात यह रही कि कोहली का पिछला पैर नेट्स सेशन में लगातार चलता हुआ दिखाई दिया, जो अब तक सीरीज में एक जगह जमा हुआ नजर आया था। कोहली शॉर्ट बॉल और फुल लेंथ की गेंदों के खिलाफ सहज लगे, लेकिन गुड लेंथ की लाइन पर पड़ रही गेंदों के खिलाफ विराट थोड़ी दिक्कत में जरूर दिखाई दिए। हालांकि, विराट ने नेट्स में कई घंटे प्रैक्टिस की और अपने हर कमजोर पक्ष पर काम करते हुए दिखाई दिए। कोहली इस बात को अच्छे से जानते और समझाते हैं कि यह टेस्ट सीरीज उनके आगे के करियर की राह तय करने वाली है।
Virat Kohli in the nets ahead of Gabba Test ⤵️
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) December 10, 2024
गाबा में कैसा कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली बल्ला थामकर गाबा के मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही बार मैदान पर उतरे हैं। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। कोहली पहली पारी में सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे, तो दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से महज एक रन निकला था। विराट की निगाहें अब इस ग्राउंड पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने पर भी होंगी। एडिलेड टेस्ट में कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। पहली इनिंग में उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन आए थे, जबकि दूसरी पारी में विराट ने 11 रन बनाकर चलते बने थे। हालांकि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में कोहली ने जबरदस्त शतक ठोका था।