संन्यास के बाद टीम इंडिया में कौन लेगा अश्विन की जगह? सामने आए 2 नाम
R Ashwin: 18 दिसंबर को आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह अब भारत की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के बाद अश्विन ने बड़ा फैसला लिया। अब तक इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी को 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था। अश्विन की कमी भारतीय टेस्ट टीम को खलने वाली है, क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि उनके संन्यास के बाद 2 खिलाड़ी का नाम रिप्लेसमेंट के तौर पर आगे आ रहा है।
इन 2 खिलाड़ियों का नाम आया सामने
आर अश्विन ने भारत के लिए स्पिन गेंदबाजी विभाग में शानदार काम किया है। वह टेस्ट प्रारूप में भारत की ओर से अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में उनके अनुभव को टीम इंडिया हर मोड़ पर महसूस करने वाली है। लेकिन अश्विन की जगह भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर और मुंबई के खिलाड़ी तनुष कोटियान ले सकते हैं। ये खिलाड़ी अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं और साथ में शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं।
सुंदर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा भी हैं। साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सुदंर ने शानदार प्रदर्शन भी किया था। वहीं दूसरी तरफ तनुष कोटियान लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी का भी हुनर पूरी दुनिया को दिखाया, जब उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में मुंबई के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
ऐसा रहा है दोनों का करियर
अब तक खेले गए 33 प्रथम श्रेणी मैच में तनुष ने 41.21 की औसत के साथ 1525 रन बनाने के अलावा 101 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 20 विकेट और 33 टी-20 मैच में 33 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए खेले गए 7 टेस्ट मैच में 24 विकेट अपने नाम किए है और 48.37 की औसत के साथ 387 रन बनाए हैं। 22 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 23 विकेट और 52 टी-20 मैच में सुदंर ने 47 सफलता दर्ज की है।
Instagram post of Jasprit Bumrah for Ravichandran Ashwin 🐐 pic.twitter.com/gqykYo2Gt2
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट