बोर्ड ने हटाया इस खिलाड़ी से बैन, अब टीम में फिर हुई एंट्री
Alzarri Joseph: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए 2 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारते हुए सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी। जिसे वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। तीसरे वनडे के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 2 मैच का बैन लगा दिया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी वापसी करने के लिए तैयार है।
बोर्ड ने हटाया प्रतिबंध
तीसरे वनडे मैच के दौरान अल्जारी जोसेफ बिना कप्तान की अनुमति के मैदान से बाहर चले गए थे। इसकी वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनपर 2 मैच का प्रतिबंध लगा दिया था। इस वजह से जोसेफ शुरुआती 2 मैच का हिस्सा नहीं रहे थे। लेकिन अब वह बचे हुए तीन टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड में शामिल हो गए हैं।
उनके अलावा आंद्रे रसल के रूप में वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। रसल टखने में मोच के कारण आखिरी तीन टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर को टीम में शामिल किया गया है। शमर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं।
2 मैच में हार झेल चुकी है वेस्टइंडीज
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे सीरीज हारने के बाद टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच को चेज करते हुए अपने नाम किए। पहले मैच में इंग्लैंड ने 159 और दूसरे मैच में 183 रनों का विशाल स्कोर का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की थी।
टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिम्रोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड। शमर स्प्रिंगर।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या रिंकू सिंह बनेंगे KKR के नए कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, भारत को लेकर कही बड़ी बात