ICC Women's World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया
Womens T20 World Cup Points Table: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है, जहां हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पहले ही मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। टीम को न्यूजीलैंड ने 58 रनों से मात दी। टीम को यहां खराब बैटिंग और फील्डिंग की वजह से नुकसान झेलना पड़ा। टीम को इस एकतरफा हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है और वह ग्रुप ए में सबसे नीचे है।
न्यूजीलैंड ने पाया पहला स्थान
न्यूजीलैंड बड़ी जीत के साथ टॉप पर है और उसका नेट रनरेट भी बेहतरीन है। ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम के बाद पाकिस्तान की टीम है, जिसने एशियाई चैम्पियन श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल की। पाकिस्तान टीम ने शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से मात दी। टीम इंडिया अगर एक मैच और हार जाती है तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराएगा।
What New Zealand’s win over India means for the Group A Standings 📝⬇️https://t.co/PPq2SOMD32#INDvNZ #T20WorldCup #WhateverItTakes pic.twitter.com/8ti95MRScb
— ICC (@ICC) October 4, 2024
ग्रुप बी में बांग्लादेश टॉप पर
ग्रुप ए के बाद ग्रुप बी की बात की जाए तो यहां बांग्लादेश की टीम टॉप पर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को 16 रनों से मात दी, जबकि साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंदा। इस ग्रुप में अब तक इंग्लैंड ने एक भी मैच नहीं हारा है और वो तीसरे नंबर पर है।
🗣️ “Today would be the game we’d like to forget.”
Jemimah Rodrigues pulled no punches in her assessment of India’s loss to New Zealand. 📝⬇️#INDvNZ #T20WorldCup #WhateverItTakeshttps://t.co/RYhSTpax7c
— ICC (@ICC) October 4, 2024
भारत-न्यूजीलैंड मैच का हाल
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 160 रन बनाए। टीम के लिए सोफी डिवाइन ने सिर्फ 36 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली। कीवी टीम से मिले 161 रनों के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 102 रनों पर ही सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों तक नहीं पहुंच पाया। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मेर ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि ली ताहुहू ने तीन विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: Women’s T20 World cup 2024: क्या खत्म हो जाएगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर? हार के बाद बढ़ी भारत की मुश्किलें