World Cup 2011 Memory: टीम इंडिया को 1 या 2 नहीं 10 खिलाड़ियों ने बनाया था चैंपियन, देखें सभी के कैसे थे आंकड़े
World Cup 2011 Memory Unsung Heroes: 2 अप्रैल 2011 का वो दिन और सड़कों पर सन्नाटा। भारतीय क्रिकेट जगत के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन था। यह उस दौर की बात है जब टीम इंडिया के मैच वाले दिन सभी अपने-अपने घरों पर कैद हो जाते थे, फिर इस दिन तो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। 8 साल बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। सभी दिलों में 2003 फाइनल की हार का जख्म था और आंखों में 1983 का सपना दोहराने की उम्मीद थी। फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना हो रहा था कुमार संगकारा की कप्तानी वाली श्रीलंका से।
सिर्फ 3-4 खिलाड़ियों ने नहीं बनाया चैंपियन...
भारत ने फाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीता और एमएस धोनी की कप्तानी में इतिहास रच दिया। देश को 28 साल के इंतजार के बाद बाद वनडे वर्ल्ड कप जीत की खुशी मिली थी। उस जीत को आज हम 13 साल बाद 2024 में भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। मगर अक्सर देखा जाता है कि उस जीत का श्रेय तीन या चार खिलाड़ियों को ही मिलता है। मगर उसके हकदार सिर्फ 3-4 खिलाड़ी नहीं थे बल्कि वो खिलाड़ी भी थे जिनके नाम शायद आज गुमनाम हैं। उन्हें शायद ही वर्ल्ड कप की जीत में याद किया जाता होगा।
#OnThisDay in 2011, our Men in Blue made history by clinching the ICC Cricket World Cup for the 2nd time! 🏆 Led by the legendary @msdhoni, with gritty innings from @GautamGambhir, quality batting by @sachin_rt, heroic all-round displays by @YUVSTRONG12 and the entire squad… pic.twitter.com/EDPFLrXhQc
— Jay Shah (@JayShah) April 2, 2024
हर कोई जानता है युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द मैच थे। हर किसी को पता है कि फाइनल में धोनी और गंभीर ने टीम को शानदार जीत दिलाई। वहीं सचिन तेंदुलकर के भी 400 से अधिक रनों के बारे में सब जानते हैं। मगर इस जीत में सिर्फ इन 3-4 खिलाड़ी ही नहीं बल्कि 10 खिलाड़ियों का योगदान था।
कौन थे भारत की जीत के वो 10 हीरो?
आप सभी ने ऊपर वाले चार नाम के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को निश्चित देखा होगा। लेकिन उस दौर में युवा खिलाड़ी रहे विराट कोहली का भी उस वर्ल्ड कप जीत में अहम योगदान था। वहीं नॉकआउट मुकाबलों में टीम के लिए उपयोगी रन बनाने वाले सुरेश रैना का भी इस जीत में उतना ही योगदान था। या फिर गेंदबाजी की बात करें तो जहीर खान, मुनफ पटेल और हरभजन सिंह ने भी कई सारे विकेट झटके थे।
Thirteen years ago, my childhood dream turned into reality. Forever grateful for the memories, the team, and the incredible support of over a billion people. pic.twitter.com/RvUuzuGqhQ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 2, 2024
ओपनिंग करते हुए पहले मैच से आखिरी मैच तक वीरेंद्र सहवाग के योगदान को भी नहीं भूला जा सकता है। उस जीत में सभी 10 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं सेमीफाइनल में चोटिल हुए आशीष नेहरा ने भी जहीर खान का बखूबी साथ दिया था।
Throwback to a very special day! 🏆
🗓️ #OnThisDay in 2011, #TeamIndia won the ODI World Cup for the second time 👏👏 pic.twitter.com/inyLTWKcrY
— BCCI (@BCCI) April 2, 2024
कैसा रहा था सभी 10 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- सचिन तेंदुलकर - 482 रन
- गौतम गंभीर- 393 रन
- वीरेंद्र सहवाग- 380 रन
- युवराज सिंह- 362 रन और 15 विकेट
- विराट कोहली- 282 रन
- एमएस धोनी- 91 नाबाद फाइनल में
- सुरेश रैना- 34 नाबाद क्वार्टरफाइनल, 36 नाबाद सेमीफाइनल
- जहीर खान- 21 विकेट
- मुनफ पटेल- 11 विकेट
- हरभजन सिंह- 9 विकेट
यह भी पढ़ें- T20 WC 2024 से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी विश्व कप से हुआ बाहर
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: IPL के बीच दिग्गज ने चुनी वर्ल्ड कप की टीम! 17 प्लेयर शामिल, 2 का कटेगा पत्ता