whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL इतिहास में पहली बार अनसोल्ड हुए ये 8 बड़े खिलाड़ी, टूर्नामेंट से रहेंगे बाहर

06:22 PM Nov 27, 2024 IST | Ashutosh Ojha
ipl इतिहास में पहली बार अनसोल्ड हुए ये 8 बड़े खिलाड़ी  टूर्नामेंट से रहेंगे बाहर
IPL 2025
IPL 2025: IPL के इतिहास में कई बड़े खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी-कभी किस्मत साथ नहीं देती। ऐसा ही कुछ हुआ इस बार, जब 8 दिग्गज खिलाड़ी IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। ये खिलाड़ी अपने अनुभव के बावजूद टूर्नामेंट में जगह नहीं बना सके। जिसकी वजह से फैंस भी हैरान रह गए। अब ये सितारे इस साल के IPL से बाहर रहेंगे, जिससे उनकी T20 करियर पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये 8 बड़े खिलाड़ी और क्यों रहे ऑक्शन में अनसोल्ड।
इंग्लैंड के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पहली बार IPL में अनसोल्ड रह गए। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के बावजूद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।
IPL के सबसे सफल ओपनर्स में से एक डेविड वॉर्नर भी इस बार अनसोल्ड रह गए। उनका अनुभव और शानदार प्रदर्शन हमेशा से उनकी पहचान रहा है, लेकिन इस बार टीमें उन्हें चुनने से पीछे हट गईं।
तेज गेंदबाज उमेश यादव जो अपनी पेस और स्विंग के लिए जाने जाते हैं, इस बार अनसोल्ड रह गए। उनका अनुभव और विकेट लेने की क्षमता होने के बावजूद टीमें उन पर भरोसा नहीं दिखा पाईं।
पंजाब के लिए कप्तानी भी कर चुके मयंक अग्रवाल एक शानदार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं लेकिन फिर भी इस बार अनसोल्ड रह गए। उनका फॉर्म शायद उनकी अनदेखी का कारण बना।
न्यूजीलैंड के कप्तान और शांत स्वभाव वाले केन विलियमसन भी इस बार अनसोल्ड रह गए। उनकी क्लासिक बल्लेबाजी और अनुभव के बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
युवा और आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, जो तेज शुरुआत के लिए जाने जाते हैं, इस बार अनसोल्ड रह गए। उनका inconsistent प्रदर्शन शायद इसका कारण रहा।
'लॉर्ड शार्दुल' के नाम से मशहूर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जिनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही टीम के लिए अहम होती हैं, इस बार IPL में जगह नहीं बना सके।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी जिनकी पेस और यॉर्कर से बल्लेबाज परेशान होते हैं, इस बार अनसोल्ड रह गए। शायद उनके पिछले कुछ सीजन का प्रदर्शन इसका कारण है।
Advertisement
Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो