नोएडा में बंद होंगे रास्ते, रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख लें
Noida Traffic Advisory: देश में नवरात्रि का माहौल है, इसी को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप घर से निकल रहे हैं तो सबसे पहले नोएडा पुलिस की एडवाइजरी देख लें। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने यातायात को लेकर निर्देश जारी किए हैं। एडवाइजरी में कहा गया कि नोएडा में रामलीला और रावण दहन आयोजन और कई घाटों पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इससे यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए अक्टूबर 11 को दोपहर 14:00 बजे से अक्टूबर 12 को दशहरा खत्म होने तक कई रूट बंद रहेंगे, और कई डायवर्ट रहेंगे। यहां देखिए किन रास्तों पर यातायात डायवर्जन और बंद किया गया।
कौन से रास्ते किए गए बंद?
सेक्टर 12, 22,56 से स्टेडियम की तरफ स्टेडियम चौक तक गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा।
सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की तरफ सेक्टर 12,22, 56 तिराहा तक गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह से बंद किया गया।
सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक से मोदी मॉल चौक तक गाड़ियां जाने पर पाबंदी।
सेक्टर 31, 25 चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक तक गाड़ियों नहीं चलेंगी।
मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होकर एडॉब, रिलाइन्स चौक तक रास्ते बंद रहेंगे।
कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12, 22 चौक तक बंद रहेगा।
सेक्टर 32 की तरफ से एनटीपीसी अंडरपास के आरम्भ से सेक्टर 12.22 चौक तक रास्ते बंद रहेंगे।
सेक्टर 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक रास्ते बंद रहेंगे।
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
दिनांक 11.10.2024 समय 14:00 से दिनांक 12.10.2024 को दशहरा पर्व संपन्न होने तक..
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/f0k08FyXrl— ACP Traffic Noida (@ACPTrafficNoida) October 7, 2024
कहां किया गया रूट डायवर्जन
जिन रास्तों पर रूट डायवर्ट किया गया है उसमें रजनीगंधा चौक की तरफ से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की तरफ होकर जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होकर जा सकते हैं। वहीं, सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से स्टेडियम चौक जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर 31, 25 चौक होकर जाना होगा। सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक चोक से जाने वाले सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से हरौला-झुंडपुरा चौक होकर जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Police को क्यों आई ‘गंजी चुड़ैल’ की याद? पोस्टर जारी कर कहा- ये काम करो वरना…