whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पश्चिम बंगाल: शिशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दंपति गिरफ्तार

Kolkata Baby Trafficking Gang Busted: लंबे समय से चल रहे नवजात शिशु तस्करी के मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
05:28 PM Nov 11, 2024 IST | Deepti Sharma
पश्चिम बंगाल  शिशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़  दंपति गिरफ्तार
baby trafficking gang busted in Kolkata

Kolkata Baby Trafficking Gang Busted(मनोज पांडे): पश्चिम बंगाल की सीआईडी को बड़ी कामयाबी मिली है। काफी लंबे समय से चल रहे नवजात शिशु तस्करी के मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बंगाल पुलिस की सीआईडी ने एक दंपति को गिरफ्तार किया जोकि नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा थे।

Advertisement

आपको बता दें, गिरफ्तार किए गए दंपती में माणिक हलदार और उनकी पत्नी मुकुल सरकार शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इस तस्करी का मामला सिर्फ कोलकाता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार देश के अलग-अलग हिस्सों और पड़ोसी देश बांग्लादेश से भी जुड़े हो सकते हैं।

कैसे हुआ तस्करी का भंडाफोड़?

सीआईडी को नवजात शिशुओं की तस्करी की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बच्चा गोद लेने के बहाने आरोपियों से संपर्क किया। बता दें कि रविवार को शालीमार स्टेशन पर एक शिशु को चार लाख रुपये में बेचे जाने की डील तय हुई थी जब आरोपित माणिक हलदार और उनकी पत्नी मुकुल सरकार शिशु के साथ डील करने पहुंचे, तब सीआईडी के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

Advertisement

उनके पास से दो दिन का नवजात शिशु बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह बच्चा बिहार के गया जिले से स्थानीय मदद से चुराया था।

Advertisement

नि:संतान दंपतियों को बनाते थे निशाना

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य ज्यादातर उन दंपतियों को निशाना बनाते थे, जो नि:संतान थे और बच्चा गोद लेने के इच्छुक होते थे और इसके लिए अच्छा-खासा पैसा देने को तैयार रहते थे। आरोपी  इन दंपतियों से पैसे लेकर नवजात बच्चों को उन्हें बेच दिया करते थे।

पहले भी हुआ था तस्करी का पर्दाफाश

यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल अगस्त में भी कोलकाता पुलिस ने नवजात शिशु तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने इस गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार किए थे और तस्करी में शामिल कुछ और लोगों की पहचान भी की थी। फिलहाल इस मामले में दंपति से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो