ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किस तरह के 'तालिबानी' टेस्ट, देखें अफगानिस्तान से वायरल वीडियो
Afghanistan Driving Test Viral Video : अफगानिस्तान में तालिबान का राज चल रहा है, तालिबान के नेता सभी नियमों में अपनी मनमानी चला रहे हैं। महिलाओं के ऊपर अत्याचार की खबरें तो सामने आती ही रहती है। पुरुषों को अजीब तरह की सजाएं दी जा रही हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइविंग टेस्ट के लिए के लिए निंजा टेक्निक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुर्सी पर लाइसेंस बनवाने आए लोगों के फॉर्म लेकर बैठा हुआ है। उसके सामने वो लोग बैठे हैं, जो ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंचे हैं। आमतौर पर ड्राइविंग टेस्ट के लिए लोगों को मैदान में गाड़ी चलानी पड़ती है और नियमों से जुड़े सवालों का जवाब देना होता है लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान राज में ऐसा नहीं है।
इस तरह होता है ड्राइविंग टेस्ट
अफगानिस्ता में लोगों को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए कुर्सी पर बैठकर टेस्ट ले रहे शख्स के अनुसार, गियर लगाने, ब्रेक लगाने, क्लच दबाने आदि की एक्टिंग करनी पड़ती है, वो भी एक सिंपल सी कुर्सी पर बैठकर! सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।
देखें वीडियो
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा तो भारत है, जहां सिर्फ फोटो खिंचवाने से लाइसेंस मिल जाता है, बाकी का काम खुद एजेंट कर देते हैं। एक ने लिखा कि अफगानिस्तान दुनिया को पीछे छोड़कर काफी आगे निकल चुका है, वहां अब ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक ने लिखा कि ड्राइविंग टेस्ट की क्या निंजा टेक्निक है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे ड्राइविंग टेस्ट में बार बार रिजेक्ट कर दिया जाता है, अब मैं भी इसी तरह टेस्ट देने के लिए अफगानिस्तान में जाऊंगा। एक ने लिखा कि अगर दुनिया के किसी कोने में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा है तो आपको अफगानिस्तान जाना चाहिए। एक ही कोशिश में ड्राइविंग लाइसेंस आपके हाथ में होगा।
यह भी पढ़ें : महिला का पर्स छीनकर भाग रहे शख्स की दर्दनाक मौत, पहले कर ने मारी टक्कर फिर कुचला
वीडियो को Filmymantra Media नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान जता रहे हैं तो कुछ ऐसे लोग हैं, जो वीडियो पर मजे ले रहे हैं।