एयर होस्टेस की गंदी करतूत! 1Kg सोना ऐसी जगह छिपाया, सुनते ही आ जाए घिन्न!
Air Hostess Dirty Work : तस्करी करने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं। कुछ सामानों को छिपाकर एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को धोखा देने की कोशिश करते हैं तो कुछ अपने शरीर में सामान को भर लेते हैं या छुपा लेते हैं। कोलकाता की एक एयरहोस्टेस के बारे में हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
तस्करी का घिनौना तरीका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एयर होस्टेस को सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। फ्लाइट मस्कट से कन्नूर पहुंची थी। वहीं एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को इसके बारे में पहले से ही जानकारी मिल गई थी। एयरपोर्ट स्टाफ ने एयर होस्टेस को जांच के लिए रोका।
बताया गया कि कोचीन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पहले से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून नामक की केबिन क्रू को जांच के लिए रोका था। जांच में पता चला कि इस क्रू के पास एक किलो सोना था, जिसे उसने अपने मलाश्य में छुपाया हुआ।
यह भी पढ़ें : छी! कैमरे के सामने मक्खी ही चबा गई न्यूज एंकर, Viral Video आप भी पकड़ लेंगे माथा
फ्लाइट 28 मई को मस्कट से कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी। तलाशी में केबिन क्रू द्वारा मलाशय में छुपाकर रखा गया 960 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और फिर जज के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : बीच पर खेल रहे बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत का वीडियो वायरल, तीन की गई जान
कहा जा रहा है कि सबसे हैरानी वाली बात ये है कि इस तरह का पहला मामला है जब कोई भारतीय केबिन क्रू मलाशय में लगभग एक किलो सोना छुपाकर तस्करी करने की कोशिश की हो। सूत्रों के मुताबिक, ये केबिन क्रू पहले भी तस्करी कर चुकी है। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या केरल के लोग भी इसमें शामिल है?