whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रील बनाने वालों के लिए अलर्ट, वायरल वीडियो के चक्कर में जेल पहुंचा कपल

Social Media Influencer : सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए पति-पत्नी ने ऐसा नाटक किया कि पुलिस घर पहुंच गई और दोनों को उठा ले गई।
10:10 AM Jan 07, 2025 IST | Avinash Tiwari
रील बनाने वालों के लिए अलर्ट  वायरल वीडियो के चक्कर में जेल पहुंचा कपल

Social Media Influencer : सोशल मीडिया पर फेमस होने और वीडियो वायरल कराने के लिए लोग ना जाने कैसे-कैसे तरीके अपना रहे हैं। कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से वीडियो बनाकर फेमस होने की कोशिश करते हैं। वीडियो वायरल कराने के लिए एक कपल ने ऐसा कंटेंट शूट किया कि बवाल मच गया। दोनों के पीछे पुलिस पड़ गई और दोनों पर कार्रवाई की है।

Advertisement

मामला दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक कपल को ऑनलाइन व्यूज बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी पर घरेलू हिंसा का वीडियो बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, युन्नान प्रांत के कुनमिंग में पुलिस ने पति और उसकी पत्नी को पांच दिन तक हिरासत में रखा था क्योंकि दोनों ने मिलकर एक वीडियो बनाया था, जिससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका था।

दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उन्हें उन लोगों से चिढ़ होती थी, जो लाइव स्ट्रीमिंग से अच्छी रकम कमाते थे। इन दोनों को व्यूज नहीं मिलते तो लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्नी के साथ घरेलू हिंसा का नाटक वीडियो रिकॉर्ड करने की योजना बनाई। दोनों ने कई वीडियो रिकॉर्ड किए और धीरे-धीरे ये वीडियो वायरल हो गए।

Advertisement

यह भी पढ़ें : चार घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, दो राज्यों की पुलिस करती रही तमाशा

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद किसी को समझ ही नहीं आया कि ये सब सिर्फ मजाक है बल्कि लोगों का लगा कि एक निर्दयी शख्स अपनी पत्नी पर अत्याचार करता है। फर्जी वीडियो जब वायरल हो गए तो इस कपल पर मुसीबत आ गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पांच दिन तक पुलिस के कब्जे में रहे।

यह भी पढ़ें : ओह भाई अब क्या करें! डोमिनोज के पिज्जा में निकल आया चाकू; उड़े कर्मचारियों के होश

बता दें कि फेक वीडियो रिकॉर्ड करने, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चीन में अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने 1,500 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं और 10,000 मामले सुलझाए हैं। पहले भी एक फर्जी वीडियो और कहानी सुनाने के बाद एक अकाउंट पर बैन लगा था। थुरमन माओइबेई नाम के शख्स ने झूठी  कहानी गाढ़ी थी कि उसे पेरिस के एक सार्वजनिक शौचालय में किन लैंग नामक एक चीनी लड़के द्वारा छोड़ी गई कुछ पाठ्य पुस्तकें मिलीं। बाद में उसने किताबों को लौटा दिया लेकिन जब जांच हुई तो यह दावा फर्जी पाया गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो