केजरीवाल दिल्ली छोड़ दो वरना...मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली सीएम के लिए धमकी लिखने वाला गिरफ्तार, जानें कौन ये शख्स
Delhi Arvind Kejriwal Threat : मंगलवार को दिल्ली के पटेल नगर स्टेशन और मेट्रो के अंदर एक शख्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरा संदेश लिखा था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे। धमकी भरे संदेश की फोटो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई और अब शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
'केजरीवाल, दिल्ली छोड़ दो वरना ...'
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शख्स ने मेट्रो स्टेशन पर लिखा है कि केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए वरना चुनाव के दौरान मारा गया थप्पड़ याद रखना फिर वैसे ही थप्पड़ मारा जाएगा। मंगलवार को झंडेवालान में मीटिंग है। एक अन्य जगह पर उसने लिखा कि पब्लिक में ड्रामा करना बंद कर दो., तुम PM बनने का सपना देख रहे हो। इसके साथ कई तरह के अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में धमकी लिखने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसका नाम अंकित गोयल है और उसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक FIR भी दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि धमकी अंग्रेजी में लिखी गई थी।
बता दें कि स्टेशन पर धमकी लिखते अंकित गोयल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसे स्टेशन नेम प्लेट पर धमकी लिखता दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अंकित बरेली का रहने वाला है और पढ़ा लिखा शख्स है। वह एक नामी बैंक में काम करता है। पुलिस के अनुसार अंकित गोयल किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है।
यह भी पढ़ें : CM योगी के सामने मंच पर गिरे BJP सांसद जगदंबिका पाल, डुमरियागंज सीट से लड़ रहे हैं चुनाव
आम आदमी पार्टी की तरफ से लिखा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को सरेआम दी जा रही जान से मारने की धमकी ‼️ PMO, BJP और नरेंद्र मोदी के इशारे पर राजीव चौक, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर लिखी गई धमकी। अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे।