दिल्ली मेट्रो में लड़के का प्राइवेट पार्ट छूने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर सुनाई थी दास्तां
Delhi Metro Viral News : मई के पहले हफ्ते में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले एक नाबालिग युवक ने बताया कि कैसे एक शख्स ने उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की। नाबालिग युवक ने आरोप लगाया था कि शख्स उसके प्राइवेट पार्ट को टच कर रहा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उसने अपना डरावना अनुभव शेयर किया था, जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई की है।
16 साल के लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर यौन उत्पीड़न के मामले को सबके सामने साझा किया था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। अब पुलिस ने 28 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का जितेंद्र गौतम है, दिल्ली में वह नौकरी करता है। वह पढ़ा लिखा है, उसने ग्रेजुएशन किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पाया गया कि कौशांबी मेट्रो स्टेशन से चढ़ा था और जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन पर उतरा था। इसके बाद दोनों जगहों पर टीम ने जाकर लोगों को तस्वीर दिखाकर पूछताछ की।
I just got assaulted in delhi metro right now at Rajiv chowk metro station. I am a 16 year old boy and I was travelling alone in the metro.
My orginal post was on reddit and people told me to post here and tag delhi police so I'm doing this.@DelhiPolice @DCP_DelhiMetro
— Bhavya (@bhavyeah88) May 3, 2024
पुलिस को आखिरकार इस शख्स के बारे में ठोस जानकारी मिल ही गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन उससे इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 355 और POCSO अधिनियम की धारा 8 के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में लड़के के साथ हुई गंदी हरकत, पोस्ट लिखकर बताई पूरी कहानी
बता दें कि नाबालिग युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया था कि मेट्रो में एक शख्स ने ना सिर्फ उसका पीछा किया बल्कि चलती मेट्रो में उसके साथ यौन शोषण करने की भी कोशिश की। आरोपी उसके प्राइवेट पार्ट को छू रहा था। पीड़ित युवक ने आरोपी की एक फोटो फोन में क्लिक कर ली थी, जिससे पुलिस को पहचान करने में आसानी हुई।