whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Donald Trump पर छपी खबर से Elon Musk क्यों गुस्से में? बोले-NYT को शर्म आनी चाहिए

Donald Trump And Elon Musk : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग के बाद अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी राय को पढ़कर एलन मस्क नाराज हो गए, उन्होंने X पर पोस्ट भी लिखा है।
12:51 PM Jul 15, 2024 IST | Avinash Tiwari
donald trump पर छपी खबर से elon musk क्यों गुस्से में  बोले nyt को शर्म आनी चाहिए

Donald Trump And Elon Musk : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले को लेकर बवाल मचा हुआ है। तरह -तरह के खुलासे और दावे हो रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर अखबार के पन्नों में कई तरह की बातें कही जा रही है। अमेरिका में चुनावी मौसम चल रहा है तो इस पर राजनीति भी हो रही है। जाने माने अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में ट्रम्प को लेकर कुछ ऐसा छपा, जिसे देखकर एलन मस्क नाराज हो गए।

डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के पन्ने पर उनको लेकर ही एक ओपिनियन छापा था। ट्रम्प की फोटो के साथ लिखा गया था ,"वह नेतृत्व के परीक्षण में विफल रहे और उन्होंने अमेरिका को धोखा दिया। मतदाताओं को नवंबर में उन्हें अस्वीकार करना चाहिए।" अखबार के इस पन्ने को शेयर कर उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अखबार को लेकर क्या एलन मस्क?

एलन मस्क ने लिखा कि "न्यू यॉर्क टाइम्स ने आज ही ट्रंप के बारे में यह प्रकाशित किया है। वे वास्तव में कठोर और घृणित इंसान हैं। उनमें जरा सी भी सहानुभूति नहीं है।" इससे पहले एलन मस्क ने यह कहकर लोगों को हैरान कर दिया था कि उनकी हत्या की कोशिश हो रही है। एलन मस्क ने कहा, 'आने वाला समय खतरनाक है। पिछले 8 महीनों में दो लोग मुझे मारने की कोशिश कर चुके हैं। दोनों को टेक्सास में टेस्ला हेडक्वार्टर से लगभग 20 मिनट की दूरी पर बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया था।


वहीं एलन मस्क ने इस बार डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करने की घोषणा की है। मस्क ने ट्रंप के अगले राष्ट्रपति के लिए समर्थन देने और दान देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर एलन मस्क अपने हाल ही में दिए बयानों और दावे के कारण चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके दावे पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अमीरों से शादी करने के टिप्स देखकर कमाती है 163 करोड़ रुपये, जानें क्यों कर दिया गया बैन

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स का लोगों को बहिष्कार करना चाहिए। एक शख्स की हत्या की कोशिश के बाद इस तरह के राय छापे जा रहे हैं। एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है, जैसे न्यूयॉर्क टाइम्स ही अमेरिका का असली दुश्मन है, जो लोगों को भड़का रहा है। एक अन्य ने लिखा कि NYT को शर्म आनी चाहिए! कम से कम इस सप्ताह तो इसे प्रकाशित नहीं करना चाहिए ।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो