दीपावली के दिन हॉस्टल में हुए 'युद्ध' का पुराना वीडियो वायरल, राकेट से हुआ था हमला
Dipawali Viral Video : दिवाली पर पटाखे जमकर फोड़े जाते हैं, दिल्ली में रोक लगी है तो यहां के लोग पटाखे नहीं जला पाते। हालांकि इसके अलावा पूरे देश में लोग पटाखे फोड़कर दिवाली मनाते हैं। साल 2023 में दिवाली के दौरान पटाखा युद्ध हुआ था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में छात्रों के दो ग्रुप एक दूसरे पर रॉकेट से हमला करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को "दिवाली मनाने के दौरान हॉस्टल के लड़कों के दो समूहों के बीच पटाखों को लेकर कलेश।" कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रों का दो समूह एक दूसरे पर रॉकेट (पटाखे) से हमला कर रहा है। रात के वक्त हुए हुए इस दृश्य को देखने पर लग रहा है कि जैसे कि ये कोई युद्ध का मैदान हो।
दीपावली के मौके पर सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां का है लेकिन वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसे खतरनाक बता रहे हैं।
वायरल वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ये वीडियो ऐसा हो गया है कि हर साल दिवाली पर ये जरूर वायरल होगा। एक ने लिखा कि ये तो एतिहासिक वीडियो है। एक अन्य ने लिखा कि वीडियो आइकॉनिक हो गया है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को मैं जितनी बार देखता हूं, हंसी नहीं रूकती है।
यह भी पढ़ें : Rapido राइडर ने वसूल लिए 1000 रुपये, एक पोस्ट से हिल गई कंपनी!
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये तो गाजा इजराइल की लड़ाई लग रही है. एक अन्य ने लिखा कि हॉस्टल का वार्डन कहां था? हम लोगों को परेशान कर देता था। एक ने लिखा कि दोनों तरफ के लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए और हॉस्टल से भी निकाल देना चाहिए। लोगों की सुरक्षा का कोई महत्व नहीं है।