whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

300 शब्दों का निबंध लिख 100 के ऊपर दौड़ाई मर्सिडीज, पुणे केस से जोड़कर लोग कर रहे खिंचाई

Funny Reel Viral : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मर्सिडीज कार बेहद तेज रफ़्तार से दौड़ा रहा है और कह रहा है कि कुछ हो गया तो मैंने पहले से ही 300 शब्दों का निबंध लिखकर रख लिया है।
04:27 PM May 29, 2024 IST | Avinash Tiwari
300 शब्दों का निबंध लिख 100 के ऊपर दौड़ाई मर्सिडीज  पुणे केस से जोड़कर लोग कर रहे खिंचाई

Funny Reel Viral : पुणे में हुए पोर्श कार एक्सीडेंट की चर्चा पूरे देश में हो रही है। एक्सीडेंट के आरोपी नाबालिग बेटे को जिस तरह कोर्ट ने पहले जमानत दी थी, उस पर खूब सवाल उठे। कोर्ट ने कई शर्तों के साथ 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए कहा था, जिसके बाद कोर्ट के इस शर्त की खूब चर्चा हुई। अब एक लड़का  300 शब्दों का निबंध लिखने के बाद कार लेकर सड़क पर निकल पड़ा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gajodharsinghcool नाम के कंटेंट क्रिएटर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मर्सिडीज को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज दौड़ा रहा है। साथ ही वह अपने पास लिखे 300 शब्दों के नोट को दिखा रहा है।

कंटेंट क्रिएटर का कहना है कि उसने अपना इंतजाम कर लिया है। सोशल मीडिया पर अब इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि कमाल का तंज मारा है भाई ने, तो कुछ ने यह भी लिखा कि सिर्फ निबंध लिखना ही काफी नहीं है बल्कि सबको मैनेज करने के लिए दादा जी होने चाहिए।


वीडियो पर ऐसे मजे ले रहे लोग

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सिर्फ निबंध लिखने से कुछ नहीं होगा, बचने के लिए बाप भी बिल्डर होना चाहिए। एक ने लिखा कि भाई उसके पास पोर्श थी, आपके पास मर्सिडीज है। निबंध सिर्फ पोर्श वालों के लिए ही है। एक ने लिखा कि क्या ये 300 शब्दों वाला निबंध टाटा की कार पर भी वैलिड है?

यह भी पढ़ें : विदाई के वक्त कुत्ते से लिपटकर रोने लगी दुल्हन, 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा ये वीडियो

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आजकल कई सारे बच्चे स्कूल में टीचर से निबंध सीखने की कोशिश कर रहे हैं। एक ने लिखा कि ये कोड सिर्फ बिजनेसमैन और बिल्डर के बेटों के लिए है। इसमें कोई जबरदस्ती घुसपैठ करने की कोशिश ना करें। एक अन्य ने लिखा कि कार से एक्सीडेंट करना और फिर निबंध लिखकर जेल से रिहा होना सबके लिए थोड़ी है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो