लंदन में कैसे 3 करोड़ सैलरी लेने लगा भारतीय? वायरल वीडियो पर यूजर बोले-संभव ही नहीं
Viral Video : एक भारतीय मूल के शख्स ने लंदन में अपनी सैलरी का खुलासा किया तो लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। अधिकतर लोगों ने इसे संभव करार दिया है लेकिन इस शख्स ने ना सिर्फ अपनी सैलरी पर बात की है बल्कि यह भी बताया कि अधिक पैसे कमाने में सबसे अधिक मददगार क्या है। सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पेज 'सैलरी स्केल' के भारतीय मूल के डिजिटल क्रियेटर पीयूष मोंगा ने एक निवेश बैंकर के साथ बात की, जिसमें निवेश बैंकर ने अपनी सैलरी के बारे में बताया। निवेश बैंकर ने बताया कि उसके पास आठ साल का अनुभव है। उसने बताया कि वह सालाना ₹ 3.17 करोड़ (लगभग £300K GBP) से ज्यादा कमाता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि उसकी असली कमाई कितनी है।
कैसे की इतनी कमाई?
जब निवेश बैंकर से पूछा कि अच्छी कमाई का मंत्र क्या है तो उन्होंने शिक्षा को सबसे ऊपर रखा और सही समय पर सही जगह पर होने पर जोर दिया। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि कनेक्शन और हार्ड वर्क भी बहुत मायने रखता है। निवेश बैंकर में अपना करियर बनाने के इच्छुक लोगों से कहा है कि उन्हें जल्दी शुरुआत करनी चाहिए और इस क्षेत्र में सफल होने के लिए इंटर्नशिप के माध्यम से पर्याप्त अनुभव प्राप्त करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सैलरी जानकर प्रभावित हुए तो कुछ इस सैलरी को असंभव बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या आप कृपया उसका लिंक्डइन अकाउंट भेजकर देख सकते हैं कि उसके पास किस प्रकार की योग्यताएं हैं?
यह भी पढ़ें : इन्फ्लुएंसर चोरी के सामान से बनाती थी वीडियो, पुलिस की नजर पड़ी तो हुई गिरफ्तार
एक अन्य ने लिखा कि "क्या बकवास है, लंदन में 300K? जहाँ राष्ट्रीय औसत £35,000 है।" एक अन्य ने लिखा कि भाई अपनी सैलरी बढ़ा-चढ़ा कर बता रहा है। एक अन्य ने लिखा कि ये संभव ही नहीं है।