दुनिया के सबसे बुजुर्ग की मौत का टाइटैनिक से क्या कनेक्शन? गिनीज बुक में दर्ज है वर्ल्ड रिकार्ड
World’s Oldest Man Dies : दुनिया के सबसे बुजुर्ग और उम्रदराज व्यक्ति की मौत हो गई है। 25 नवंबर को उनके निधन की पुष्टि हुई है। पिछले कुछ समय से उनके पास सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होने का रिकॉर्ड था। जॉन टिनिसवुड 2020 में यूके के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बने थे और अप्रैल 2024 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति घोषित किया था। जॉन टिनिसवुड का टाइटैनिक से क्या कनेक्शन था?
जॉन टिनिसवुड का निधन 112 साल की आयु में हुआ है। अप्रैल में ही जॉन टिनिसवुड को दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति घोषित किया गया था। अप्रैल में ही 114 वर्षीय जुआन विसेंट पेरेज मोरा की मृत्यु हुई थी। जॉन टिनिसवुड के परिवार ने बताया कि उनका अंतिम दिन "संगीत और प्रेम" से भरा था।
जॉन अल्फ्रेड टिनिसवुड एक विधुर, एडा और जॉन बर्नार्ड टिनिसवुड के घर पैदा हुए थे। उनके परिवार में उनकी बेटी सुसान, पोते-पोतियां अन्नौचका, मारिसा, टोबी और रूपर्ट और परपोते-परपोतियां तबीथा, कैलम और नीव हैं। बता दें कि जॉन टिनिसवुड का जन्म 1912 में टाइटैनिक के डूबने के वर्ष में हुआ था।
जॉन टिनिसवुड के परिवार ने उन्हें "कई बेहतरीन गुणों वाला" बताया। उन्होंने कहा कि वह "बुद्धिमान, निर्णायक, बहादुर, किसी भी संकट में शांत रहने वाले, गणित में प्रतिभाशाली और एक बेहतरीन बातचीत करने वाले व्यक्ति थे।" इसके साथ ही, उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में रॉयल आर्मी पे कोर में अपनी सैन्य सेवा के दौरान उनकी मदद भी की थी।
यह भी पढ़ें : कैसे करना चाहिए टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल? गलत करने पर हो सकता है खतरनाक
श्री टिनिसवुड ने एक बार बीबीसी को बताया था कि वे अपनी युवावस्था में "काफी सक्रिय" थे और उन्हें घूमना पसंद था, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे इतने लंबे समय तक क्यों जिए। उन्होंने कहा कि वे किसी और से "अलग नहीं" हैं, उन्होंने आगे कहा, "आप या तो लंबा जीवन जीते हैं या छोटा, और इसके बारे में आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।"