whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गर्लफ्रेंड की यह कैसी बेवकूफी! कचरे में फेंक दिए 5900 करोड़, बॉयफ्रेंड ने पकड़ लिया माथा

Bitcoin: गर्लफ्रेंड ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के करोड़ों रुपये के बिटकॉइन को कचरे में फेंक दिया। जी हां, आपने सही पढ़ा। ये घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आखिर क्या है पूरी कहानी? आइए जानते हैं...
07:28 PM Nov 27, 2024 IST | Ashutosh Ojha
गर्लफ्रेंड की यह कैसी बेवकूफी  कचरे में फेंक दिए 5900 करोड़  बॉयफ्रेंड ने पकड़ लिया माथा
bitcoin

Bitcoin: एक महिला ने गलती से अपने पूर्व-प्रेमी जेम्स हॉवेल्स की 5,900 करोड़ रुपये की बिटकॉइन से भरी हार्ड ड्राइव कचरे में फेंक दी। इस हार्ड ड्राइव में 2009 में कमाए गए 8,000 बिटकॉइन की चाबी थी। महिला का नाम हाफिना एड्डी-इवांस है। उन्होंने बताया कि सफाई करते समय उन्होंने हार्ड ड्राइव को कचरे के बैग में डालकर न्यूपोर्ट, वेल्स के कचरा डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया। उनका कहना है कि यह उन्होंने हॉवेल्स के कहने पर किया, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि बैग में इतनी कीमती चीज छिपी है। अब यह हार्ड ड्राइव 100,000 टन कचरे के नीचे दब गई है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

खजाने तक पहुंचने के लिए कानूनी लड़ाई

हार्ड ड्राइव की कीमत आज करोड़ों में है, लेकिन इसे पाने के लिए हॉवेल्स को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल पर मुकदमा किया है, क्योंकि अथॉरिटी उन्हें लैंडफिल में खुदाई की अनुमति नहीं दे रही। हॉवेल्स का कहना है कि वह यह "खजाना" पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने वादा किया है कि अगर यह संपत्ति बरामद होती है, तो वह 10% हिस्सा शहर को देंगे ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके। लेकिन अथॉरिटी ने एनवायरमेंट का हवाला देतें हुए वहां खुदाई की अनुमति देने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि इससे इलाके और प्रकृति पर बुरा असर पड़ेगा।

Advertisement

महिला का बयान और मौजूदा स्थिति

हॉवेल्स के दो बेटों की मां एड्डी-इवांस ने इस मामले से खुद को दूर रखा है। उन्होंने साफ किया कि उन्हें इस संपत्ति से कोई लेना-देना नहीं है और वह चाहती हैं कि हॉवेल्स इसे लेकर बात करना बंद करें। उन्होंने कहा कि यह सब उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। हॉवेल्स की कानूनी लड़ाई अभी जारी है, और दिसंबर में इस मामले पर सुनवाई होनी है। यह घटना दिखाती है कि डिजिटल संपत्ति को संभालना कितना मुश्किल हो सकता है, खासकर जब उसकी कीमत इतनी ज्यादा हो।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो