राष्ट्रगान गाने में 52 सेकंड तो राष्ट्रगीत को कितना समय? 8 दिलचस्प सवालों के जवाब
General Knowledge : भारत के राष्ट्रगान को गाने में 52 सेकंड लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हो राष्ट्रगीत गाने में कितना समय लगता है? क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे चौड़ी सड़क किस देश में है? आइये आपको ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब बताते हैं।
भारत के किस राज्य में केवल दो जिले हैं?
गोवा में सिर्फ दो ही जिले हैं।
ऐसा कौन सा देश है जिसमे 27 लोग रहते है?
सीलैंड
किस देश में कोयले का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ?
चीन कोयला उत्पादन में सबसे आगे है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे स्थान पर है।
5 देश, जहां एक भी हवाई अड्डा नहीं है ?
मोनाको, वेटिकन सिटी, सैन मारिनो, लिकटेंस्टीन, एंडोरा
भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भारत का सबसे बड़ा बैंक है।
कोयल किस राज्य की राजकीय पक्षी है ?
कोयल, झारखंड का राजकीय पक्षी है।
यह भी पढ़ें : कहां लोग मरे हुए इंसान से कर लेते हैं शादी? जानें ऐसे ही 8 सवालों के जवाब
किस देश में दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क बनी हुई है ?
ब्राजील
राष्ट्रगान 52 सेकंड तो राष्ट्रगीत गाने में कितना समय?
भारत का राष्ट्रगान 52 सेकंड का होता है, जबकि राष्ट्रीय गीत गाने में करीब 1 मिनट 9 सेकंड का समय लगता है।
यह भी पढ़ें : शरीर के किस हिस्से में होता है सबसे अधिक पानी? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब