Google ने पहले बताया परफेक्ट फिर कर दिया रिजेक्ट, कर्मचारी ने शेयर किया चौंकाने वाला एक्सपीरियंस
Viral Post : गूगल जैसी कंपनी में काम करना कई लोगों का सपना होता है लेकिन इस कंपनी में काम करने वाली एक लड़की ने जब दूसरी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया तो जवाब पढ़कर हैरान रह गई। लड़की इस बात से निराश हो गई कि पहले उसे परफेक्ट बताया गया और फिर रिजेक्ट कर दिया गया। दिल्ली में रहने वाली अन्नू शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना अनुभव शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
गूगल कंपनी में नौकरी करने वाली अन्नू शर्मा ने पहले परफेक्ट बताए जाने और फिर रिजेक्ट किए जाने के अपने अनुभव को शेयर किया है, जिसे पढ़कर लोग चौंक गए। कंपनी की तरफ से दिए गए जवाब में लिखा है कि "आपके रिज्यूमे की समीक्षा करने के बाद, हमने महसूस किया कि आपकी योग्यताएं इस रोल की आवश्यकताओं से काफी अधिक हैं। हमारा अनुभव बताता है कि उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार अक्सर असंतोषजनक हो जाते हैं और ज्वाइन करने के तुरंत बाद छोड़ देते हैं।"
अन्नू शर्मा का पोस्ट हुआ वायरल
कंपनी के जवाब को शेयर करते हुए अन्नू शर्मा ने लिखा कि "मुझे नहीं पता था कि आपको बहुत अच्छा होने के कारण रिजेक्ट किया जा सकता है।" सोशल मीडिया पर अन्नू का यह पोस्ट वायरल हो गया, जिसे पढ़ने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 82 हजार लोग देख चुके हैं।
Didn't know you could be rejected for being too good 🥲 pic.twitter.com/mbo5fbqEP3
— Anu Sharma (@O_Anu_O) October 17, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे हाल ही में इसलिए नहीं रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि मैं अधिक योग्य नहीं था, बल्कि इसलिए कि मैं हाई रैंकिंग वाले कॉलेज से था। एक ने लिखा कि अगर आप गूगल जैसी जगहों पर नौकरी कर रहे हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत ही क्या है। आपको अब घर बसाने के बारे में सोचना चाहिए।
यह भी पढ़ें : मेरी शादी करवाओ विधायक जी! पेट्रोल पंप पर वोटर की अनोखी मांग का वीडियो वायरल
एक अन्य ने लिखा कि आपको इस मामले में उनके खुलेपन की सराहना करनी चाहिए। वे आसानी से कोई बहाना बना सकते थे या आप पर आरोप लगा सकते थे। इसके बजाय उन्होंने आपकी काबिलियत की तारीफ की है और नौकरी पर ना रख पाने की मजबूरी बताई है। एक अन्य ने लिखा कि कौन है ऐसी कंपनी, जो गूगल के कर्मचारी को नौकरी पर रखने से इनकार कर रही है।