whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रातों-रात अचानक कैसे करोड़पति बना ये शख्स, पत्नी के लिए खरीदी गोल्ड चेन बनीं लकी

How To Indian Origin Crorepati: सिंगापुर में भारतीय मूल के बालसुब्रमण्यम चिदंबरम करोड़पति बन गए हैं, वो भी अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन खरीदकर। जी हां, नहीं आता यकीन तो आप भी देख लीजिए कि कैसे वाइफ का लक बना लकी...
08:18 AM Dec 03, 2024 IST | Hema Sharma
रातों रात अचानक कैसे करोड़पति बना ये शख्स  पत्नी के लिए खरीदी गोल्ड चेन बनीं लकी

How To Indian Origin Crorepati: भारतीय मूल का एक आदमी सिंगापुर में रातों रात करोड़पति बन गया है। अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन को खरीदने से उसकी कहानी शुरू हुई है। बालसुब्रमण्यम चिदंबरम ने अपनी पत्नी के लिए 24 नवंबर को मुस्तफा ज्वेलरी शॉप से एक से एक सोने की चेन खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने स्कीम के अनुसार मुस्तफा ज्वेलरी द्वारा आयोजित लकी ड्रा में पहला पुरस्कार जीता। ये एक लकी ड्रा था जिसने चिदंबरम की किस्मत बदल दी। अब ये खबर ट्रेंड कर रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Advertisement

सोने की चेन ने जगा दी सोई किस्मत

एशिया वन के अनुसार, सिंगापुर में 21 सालों तक काम करने वाले प्रोजेक्ट इंजीनियर बालसुब्रमण्यम चिदंबरम ने पिछले 24 नवंबर को मुस्तफा ज्वेलरी द्वारा आयोजित लकी ड्रा में पहला इनाम जीता जहां से उन्होंने अपनी वाइफ के लिए एक सोने की चेन ली थी। अब उसने पूरे1 मिलियन अमेरिकी डॉलर जीत लिए है और रातों रात करोड़पति बन गए हैं। बालसुब्रमण्यम ने इसे अपने पिता की पुण्यतिथि पर उनका आशीर्वाद बताया।

यह भी पढ़ें: ‘वोदका’ का शौकीन है ये रोबोट, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल या बैटरी की जरूरत नहीं

Advertisement

क्या है सोने की चेन की कहानी

आपको बता दें कि मुस्तफा ज्वेलरी स्टोर ने एनवल इवेंट का आयोजन हिस्सा यह ड्रॉ टेसेनसोहन में सिविल सर्विस क्लब में किया। इसमें वो 250 लोग हिस्सा ले सकते थे जो 250 सिंगापुर डॉलर खर्च करने वाले थे। इसमें बालसुब्रमण्यम चिदंबरम ने स्टोर से अपनी पत्नी के लिए 6,000 सिंगापुर डॉलर सोने की चेन खरीदी थी। इसके लिए वो पहले लकी ड्रा विनर बने थे।

Advertisement

करोड़पति बनने की खबर सुनते ही हुए इमोशनल

जैसे ही बालसुब्रमण्यम चिदंबरम को ये खबर मिली की वो करोड़पति बन गए हैं तो वो इमोशनल हो गए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज मेरे पिता की चौथी पुण्यतिथि भी है। यह एक आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के साथ खुशखबरी शेयर करने और सिंगापुर में काम करने के लिए बिताए साल के लिए आभार के प्रतीक के रूप में अपनी जीत का एक हिस्सा समुदाय को दान करने का प्लान बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Fangal Cyclone Viral Video: तूफान से तबाही की वायरल तस्वीरें-वीडियो, जानें कहां कैसा हाल?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो