इंडिगो पायलट ने जहाज में परिवार का किया ऐसा स्वागत, मां-बाप की आंखों में आ गए आंसू; देखिए वीडियो
Indigo Flight Viral Video : फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले फ्लाइट अटेंडेंट या पायलट की तरफ से एक घोषणा की जाती है। कई बार यह अनाउंसमेंट बेहद खास होती है और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। एक पायलट के अनाउंसमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह परिवार के लोगों का स्वागत करता दिखाई दे रहा है। अनाउंसमेंट सुनकर मां-बाप की आंखों में आंसू आ गए और यात्री तालियां बजाते रहे।
इंडिगो फ्लाइट के कैप्टन का वीडियो वायरल
वीडियो इंडिगो फ्लाइट के पायलट द्वारा शेयर किया गया है। फ्लाइट चेन्नई से कोयंबटूर जा रही थी तभी कैप्टन प्रदीप कृष्णन अपनी मां और दादा-दादी का स्वागत करने के लिए अनाउंसमेंट करने के लिए आए। उड़ान भरने से पहले कैप्टन प्रदीप कृष्णन ने सभी यात्रियों का स्वागत किया और इस फ्लाइट में बैठे बिशेष लोगों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज मेरा परिवार मेरे साथ यात्रा कर रहा है। दादा-दादी और अम्मा 29वीं पंक्ति में बैठी थीं। दादा पहली बार मेरे साथ उड़ान भर रहे हैं। इसके बाद सभी यात्रियों ने तालियां बजाई। कैप्टन के दादा और अम्मा भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने खड़े होकर हाथ जोड़े और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
देखिए वीडियो
View this post on Instagram
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इसे क्यूट और मजेदार वीडियो बता रहे हैं। एक ने लिखा कि जाहिर है कि आपके परिवार वाले आप पर बहुत गर्व महसूस कर रहे थे। एक अन्य ने लिखा कि यह उनके लिए एक गर्व का क्षण था तो आंखों में आंसू आना स्वभाविक था। एक अन्य ने लिखा कि आप भी गर्व महसूस कर रहे थे और परिवार वाले भी। वाकई बड़ा ही क्यूट वीडियो है।
यह भी पढ़ें : सोते वक्त महिला के कान में घुस गया सांप, डॉक्टर के भी छूटे पसीने; देखिए वीडियो
एक अन्य ने लिखा कि हर किसी की इच्छा होती है कि वह अपने मां-बाप को इसी तरह गर्व महसूस कराए। एक ने लिखा कि पायलट के लिए ये एक प्रॉउड क्षण होता है। वह इसे जिंदगी भर नहीं भूलते हैं। एक ने लिखा कि जब जहाज को किसी का पोता उड़ा रहा है, उसका सीना तो अपने आप 56 इंच का हो जाता है, इनकी आँखों में आंसू क्यों?