कड़कड़ाती ठंड में प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर फेंका गया पानी, लोग भड़के; क्या बोले DRM?
Lucknow Station Viral Video : तहजीब के शहर लखनऊ का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कड़कड़ाती ठंड में स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आश्रय लिए लोगों और साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप रहा है कि इस कड़कड़ाती ठंड में सो रहे लोगों पर पानी कौन फेंकता है? वायरल वीडियो पर जब बवाल मचा तो DRM ने भी बयान जारी किया है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि देर रात लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कई लोग सो रहे हैं। ठंड के कारण लोग कंबल ओढ़े हुए हैं। इसी दौरान प्लेटफॉर्म की सफाई करने वाले कर्मचारी पहुंच गए। कर्मचारियों ने लोगों के पास जाकर उन्हें उठाने और हटाने की जरूरत नहीं समझे बल्कि पानी फेंककर उन्हें भगाने लगे।
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो रेलवे स्टेशन पर चाय वितरित करने NGO से जुड़े शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सफाई कर्मचारियों की हरकत पर सवाल उठाया और कहा कि कड़कड़ाती ठंड में इस तरह पानी नहीं फेंकना चाहिए था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद DRM का भी बयान सामने आया है।
लखनऊ में रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर रात में ठंडा पानी फेंका
'इनोवेशन फॉर चेंज इनोवेटिव पाठशाला' NGO 25 दिसंबर की रात चाय बांटने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो ये नजारा मिला। प्लेटफॉर्म की सफाई के नाम पर रेलवेकर्मियों ने ऐसा किया। pic.twitter.com/oIHYqtNyRP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 29, 2024
वीडियो वायरल होने पर आया DRM का बयान
डिविजनल रेलवे मैनेजर का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर लोगों को नहीं सोना चाहिए वो सोने की जगह नहीं है। ट्रेनों का इतंजार करने के लिए वेटिंग रूम बनाए गए हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि प्लेटफॉर्म पर सफाई करने वाले कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई है।
यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिसवाला बनकर किया कॉल, शख्स ने ऐसे पलट दिया गेम; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हम ही लोग स्टेशन की गंदगी पर सवाल उठाते हैं और प्लेटफॉर्म पर इस तरह सोने वालों पर कार्रवाई पर भी कोसते हैं, सबसे गलत तो हम ही हैं। एक अन्य ने लिखा कि प्लेटफॉर्म को साफ रखना जरूरी है, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था लेकिन हर चीज का एक तरीका होता है। पानी डालकर किसी को उठाना यह किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। एक अन्य ने लिखा कि ठंड में पानी फेंकना ठीक नहीं है, स्टेशन पर इस तरह की हरकतें कर्मचारी खूब करते हैं।