whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

टाइगर रिजर्व के अंदर लड़कों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप; भड़क उठे लोग

 Mudumalai Tiger Reserve Viral Video : अधिकारियों ने बताया कि तीनों लड़कों (एस सुरेश, एन अब्दुल्ला और आर नागराज) पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। तीनों लड़कों की हरकतें देखकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था।
03:03 PM Nov 20, 2024 IST | Avinash Tiwari
टाइगर रिजर्व के अंदर लड़कों ने मचाया उत्पात  वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप  भड़क उठे लोग

 Mudumalai Tiger Reserve Viral Video : आरक्षित वन में जाने के लिए कई नियम होते हैं। खास तौर पर उस जगह पर जहां जंगली जानवरों को संरक्षित करके रखा गया हो लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ना सिर्फ जंगल के लिए बने नियम कानून को ठेंगा दिखाते हैं बल्कि अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं। तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग आक्रोशित हो उठे।

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) के अंदर मसिनागुड़ी-थेप्पाकाडु रोड कुछ गाड़ियां किनारे खड़ी हुई हैं। एक गाड़ी से करीब चार पांच लोग बाहर उतरे हुए हैं और मौज मस्ती कर रहे हैं। जबकि जंगल में गाड़ी से नीचे उतरने पर मनाही होती है। उतरने के बाद एक लड़के ने जो किया, उसने अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया।

एक लड़का गाड़ी से उतरने के बाद चित्तीदार हिरणों के समूह को खदेड़ने लगा, जिससे डरकर हिरण भागने लगे। किसी कार सवार ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कार का नंबर प्लेट भी HSRP नंबर प्लेट नहीं है।

Advertisement


हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मसिनागुड़ी वन अधिकारियों ने हिरणों के एक समूह को परेशान करने वाले पर्यटकों को खोजना शुरू कर दिया, अंत में तीनों पर कुल 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने बताया कि एस सुरेश, एन अब्दुल्ला और आर नागराज (बदला हुआ नाम) के खिलाफ 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। तीनों ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी और उनमें से एक जंगल के अंदर चला गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें : ऊपर से गिरा बंदर सीधा कार के अंदर, आगे जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं

एक पर्यटक ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया और इसे वन चौकी के कर्मचारियों को बताया, जिन्होंने रेंज अधिकारी को इसकी सूचना दी। रेंज अधिकारी ने कहा, "हमने उनके मोबाइल फोन की जांच की है और उनका उद्देश्य रील बनाना नहीं था। वे बस चित्तीदार हिरणों के झुंड के बहुत करीब जाकर नाच रहे थे। वे नशे में भी नहीं थे।"

यह भी पढ़ें : वफादारी में मरने को तैयार था कुत्ता! दो साल तक रहा मालिक की कब्र के पास! ऐसे बची जान

अधिकारी ने आगे बताया, "सड़क के किनारे वाहन पार्क करना और जानवरों की तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है क्योंकि इससे जानवरों की स्वतंत्र आवाजाही बाधित होगी और यातायात जाम भी होगा।"

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो