अरे ये क्या! BMW से आई गमला चुराने, CCTV में कैद हो गई शर्मनाक करतूत
Noida Viral Video : गुरुग्राम में एक शख्स KIA की गाड़ी से गमला चुराते दिखाई दिए थे, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद शख्स को गिरफ्तार किया था। अब ऐसा ही एक वीडियो नोएडा का भी वायरल हो रहा है। एक महिला BMW कार से आई और चंद रुपये का गमला उठाकर गाड़ी में रख फरार हो गई लेकिन तीसरी आंख का क्या करें। ना चाहते हुए भी उसे सब रिकॉर्ड करना पड़ता है। महिला गमला चुराते सीसीटीवी में कैद हो गई।
वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 18 का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला BMW कार से उतरती है और फिर दुकान के बाहर रखे गमले को ध्यान से देखती है। इनमें से एक चुनती है और फिर जब देखती है कि कोई आ जा नहीं रहा है तो उसे अपनी कार में रख लेती है। जब वह कार लेकर जाने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने उसे टोक दिया।
चोरी करने के बाद क्या बोली महिला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कुछ लोगों ने महिला को टोका तो उसने कहा कि वह रोज एक गमला इसी तरह लेकर जाएगी। बताया जा रहा है कि महिला पहले भी दो बार इसी तरह गमले चुरा चुकी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महिला के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है या नहीं।
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये मनोवैज्ञानिक समस्या है, वरना इस तरह गमले कौन चुराता है। एक अन्य ने लिखा कि गमला चोरी अपराध नहीं होना चाहिए, यह एक भावना है। एक ने लिखा कि बहन की हिम्मत तो कमाल की है, सबके सामने चुरा रही है।
यह भी पढ़ें : 2 हजार शूटर तेरे तो पांच हजार मेरे भी…’ शख्स ने दी गैंगस्टर को चेतावनी, वीडियो वायरल
एक अन्य ने लिखा कि आप समझ नहीं रहे हैं, बीएमडब्ल्यू मेंटेन करना बहुत जरूरी है, लोग जोश में ले तो लेते हैं लेकिन मेंटेन करना बहुत मुश्किल है। एक अन्य ने लिखा कि गरीबी एक मानसिक स्थिति होती है। कुछ लोग पैसा कमाने के बाद भी गरीब होते हैं और उनकी गरीबी इसी तरह दिखाई देती है।