Video: बहराइच मामले पर Nupur Sharma को क्यों मांगनी पड़ी माफी? रामगोपाल की हत्या पर उठाए थे सवाल
Nupur Sharma Video Viral : पूर्व भाजपा नेता नुपूर शर्मा एक फिर विवादों में हैं। अब उन्होंने एक सम्मलेन को संबोधित करते हुए बहराइच हिंसा को लेकर बयान दिया, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी है। नुपूर शर्मा ने हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत पर गलत दावा किया लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और लोग उन पर सवाल उठाने लगे, नुपूर शर्मा ने माफी मांग ली।
नुपूर शर्मा ने बुलंदशहर में ब्राह्मण समाज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नुपूर शर्मा मंच से कह रही हैं, 'बहराइच में रामगोपाल को क्रूरता से मारा गया। उसे 35 गोलियां मारी गई, आंखें निकाल लीं, पेट फाड़ दिया और नाखून तक उखाड़ दिए गए।' नुपूर शर्मा का यह वीडियो वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, 'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।'
राम गोपाल मिश्र को लेकर नुपूर शर्मा ने कहा कि ''बहराइच में जिस तरह से गोपाल मिश्रा जी की हत्या की गई, मुझे बहुत कष्ट हुआ। शायद आपसे गहराई से मैं इसे समझ सकती हूं, क्योंकि मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं।" नुपूर शर्मा का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।#Bahraich https://t.co/B1ni0DjsVB
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) October 20, 2024
इसके बाद नुपूर शर्मा ने कहा कि दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं।
यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
वहीं मीडिया से बात करते हुए नुपूर शर्मा ने यह भी कहा है कि निर्मम हत्या की गई थी। यूपी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। हिन्दुओं की जिंदगी मैटर करती है। जो कानून के खिलाफ हैं, उसे हाथ में ना लिया जाये। इस तरह की हत्याओं को लेकर भाजपा सरकारें कड़ा रुख अपना रही हैं।