whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video : 20 हजार लोग, 2 हजार गाड़ी और सवा करोड़ रुपये... भिखारी ने दी ऐसी दावत, देखते रह गए लोग

Bizarre News : एक भिखारी ने करीब 20 हजार लोगों को दावत पर बुलाया और सवा करोड़ रुपये इस पर खर्चकर दिया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
02:28 PM Nov 18, 2024 IST | Avinash Tiwari
video   20 हजार लोग  2 हजार गाड़ी और सवा करोड़ रुपये    भिखारी ने दी ऐसी दावत  देखते रह गए लोग

Bizarre News : पाकिस्तान से एक अजीब खबर सामने आई है। यहां एक भिखारी ने वो काम कर दिया है, जो बड़े-बड़े करोड़पति और अमीर शख्स भी नहीं कर पाते हैं। भिखारी ने करीब 20 हजार लोगों को खाना खिलाया। इसके लिए उसने करीब सवा करोड़ रुपये भी खर्च कर दिए। इतना ही नहीं, खाने के लिए आने जाने वालों के लिए भिखारी ने दो हजार से अधिक गाड़ियों की व्यवस्था भी की थी।

Advertisement

दावत के लिए सवा करोड़ का खर्च

मामला पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक भिखारी परिवार से जुड़ा है। परिवार ने करीब 20,000 लोगों के लिए एक भव्य भोज का आयोजन किया। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परिवार ने इसके लिए करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च कर दिए।

क्यों दी थी दावत?

दरअसल परिवार ने अपनी दादी की मृत्यु के 40वें दिन पर इस भव्य भोज आयोजित किया था। परिवार की तरफ से करीब 20 हजार लोगों को आमंत्रित किया था। मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए करीब 2,000 वाहनों की व्यवस्था भी की। यह कार्यक्रम गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था।

Advertisement


रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार ने दावत के लिए मेनू भी बनवाया हुआ था। जैसे दिन में पारंपरिक भोजन जैसे सिरी पाये, मुरब्बा, और नॉनवेज खाना। इसके साथ ही रात में खाने के लिए मटन, नान मटर गंज (मीठा चावल) और कई मिठाइयां। आपको जानकार हैरानी होगी कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए कथित तौर पर 250 बकरे काटे गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : डायन के शक में गर्भवती महिला की हत्या कर टुकड़ों में काटा, पाकिस्तान में ऐसे खुली पोल

इस दावत से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खाना खाने के बाद मेहमानों ने इस परिवार की जमकर प्रशंसा की। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि भिखारी कितना अमीर था कि इतने पैसे उसे सिर्फ दावत के लिए खर्च कर दिए। लोगों ने इसे बिडंबना बताया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो