केंद्रीय मंत्री की बेटी पति के खिलाफ लड़ रही चुनाव, ससुराल में कैसा हाल? बताते रो पड़ी
Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चल रहा है, कई दिलचस्प मामले देखने को मिल रहे हैं। राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच कहीं चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला हो रहा है तो कहीं पति और पत्नी आमने सामने हैं। महाराष्ट्र की ऐसी कई विधानसभा सीट हैं जो रिश्तों के बीच हो रहे मुकाबले को लेकर चर्चाओं में हैं।
कन्नड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी अलग रह रही पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। संजना जाधव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए रो पड़ी।
केंद्रीय मंत्री की बेटी हैं संजना
संजना भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक रैली संबोधित करते हुए वह इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं। इसके बाद उन्होंने अपने पति पर कई संगीन आरोप लगाए और मंच से कह दिया कि वो मेरी जगह किसे ले आया गया, ये हम सभी जानते हैं।
संजना जाधव ने यह भी कहाकि रावसाहेब दानवे सिर्फ इसलिए चुप रहे क्योंकि वह एक बेटी के पिता हैं। हर्षवर्धन जाधव से शादी करने के बाद मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने शादी कर ली और एक महीने के भीतर घर आ गई।
संजना अपने पति के खिलाफ कन्नड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं pic.twitter.com/5ereBLbPLr
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) November 18, 2024
संजना ने कहा कि हर्षवर्धन से शादी करने के बाद मुझे बहुत दुःख सहना पड़ा। रावसाहेब दानवे सिर्फ इसलिए चुप रहे क्योंकि वह एक बेटी के पिता हैं। शादी के एक महीने बाद ही मैं घर आ गई और अपने पिता को उनके बारे में बताया तो उन्होंने मुझे तसल्ली दी कि सब ठीक हो जायेगा। उन्होंने कहा कि एक बच्चा हो जाएगा तो इंसान ठीक सुधर जाता है। एक बच्चा होने के बाद मेरे पिता ने कहा कि 40 साल के बाद सुधार आता है। संजना ने मंच से रोते हुए कहा कि अब मैं अपने 40 के दशक में हूं। इस दौरान मैंने बहुत कुछ सहन किया है।
यह भी पढ़ें : डायन के शक में गर्भवती महिला की हत्या कर टुकड़ों में काटा, पाकिस्तान में ऐसे खुली पोल
चाचा भतीजे के बीच लड़ाई
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार युगेंद्र पवार बारामती सीट से मैदान में हैं। वहीं युगेंद्र के सामने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार खड़े हैं। दोनों आपस में चाचा-भतीजे हैं। अजित पवार सात बार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं और एक बार बारामती से सांसद भी रह चुके हैं।