whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओ भाई साहब! Bus Conductor ने किया खतरनाक डांस, Watch Video

Bus Conductor Viral Video : आपने डांस करते पुलिसवालों के वीडियो तो देखे ही होंगे। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में भी है। लेकिन अब कंडक्टर दादा पुलिस से लड़ने के लिए मैदान में उतर गए हैं, ये डांस आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा।
06:13 PM Jul 17, 2024 IST | News24 हिंदी
ओ भाई साहब  bus conductor ने किया खतरनाक डांस  watch video
Bus Conductor Viral Video

Bus Conductor Viral Video : अब सोशल मीडिया पर वायरल होने की आहट हर किसी ने सुनी है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक रील बनाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक एसटी बस कंडक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। कंडक्टर अंकल बॉलीवुड गाने 'होगा तुमसे प्यारा कौन' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस अंकल की एनर्जी देखकर लोग उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़े :- चाय हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा हैं, Sting Tea देख भड़के चाय प्रेमी

एक नंबर डांस किया...

Advertisement

लाल परी यानी हमारी महाराष्ट्र कि एसटी बस अक्सर नकारात्मक चीजों के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहती है। कभी वेतन वृद्धि को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल तो कभी खराब सुविधाओं को लेकर यात्रियों की आलोचना। लेकिन इस बार लाल परी बस कंडक्टर के जबरदस्त डांस से सबका ध्यान खींच रही हैं। इंस्टाग्राम पेज @baba_mandhare_32532 से शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगभग सभी लोग कमेंट सेक्शन में इस अद्भुत डांस की सराहना करते नजर आ रहे हैं।

Bus Conductor Viral Video :  ये है डांस का वीडियो

Advertisement

"अब मुझे पता चला की बस क्यों लेट है"

कई लोगों ने इन कंडक्टर अंकल की सराहना करते हुए कहा, "बहुत अच्छे दादा, काम का तनाव दूर करने के लिए ये भी करना चाहिए , एक नंबर भाऊ जलने वालों को जलने दो"। अब कुछ लोगों को पता चल गया है कि गांव में गाड़ी देर से क्यों आती है तो उन्होंने बहुत गलत कमेंट भी किए हैं। वैसे आपको यह डांस कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो