टिंडे चुनिए नहीं, टिंडे खाइए.. Swiggy का ये यूनिक विज्ञापन कर देगा आपको शॉक, वायरल हो रहा पोस्ट
Instamart Unique Ad: Swiggy अपने यूनिक विज्ञापन और कैंपेन के लिए अक्सर चर्चा में रहता है। इस बार भी स्विगी ने कुछ ऐसा किया है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है। आज यानी बुधवार को स्विगी इंस्टामार्ट ने एक यूनिक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें ये मुंबई के लोगों से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बाहर निकलने को कह रहा है। इसी सिलसिले में कंपनी ने अपनी क्रिएटिविटी को एक नए अंदाज में पेश किया है। क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म मुंबई में अपने कुछ ऑर्डर के साथ 'टिंडे' दे रहा है और ये टिंडे फ्री हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
स्विगी का यूनिक कैंपेन
स्विगी इंस्टामार्ट के इस खास कैंपेन के बारे में तब पता चला जब एक एक्स यूजर ने पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। इस कैंपेन को हाइलाइट करते हुए यूजर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पैकेट की पिक्चर शेयर की। इसमें लिखा है, 'टिंडे नहीं चुने लेकिन टिंडे के साथ ही रहे?' ऐसा ही होता है जब कोई और आपके लिए चुनाव करता है। अपना वोट डालें, अपनी पसंद के मालिक बनें।'
यूजर ने अपने सोशल पर कैंपेन में लिखा, 'इंस्टामार्ट ने आज मेरी डिलीवरी के साथ मुझे बेतरतीब ढंग से मुफ्त टिंडे भेजें और साथ में एक मजेदार मैसेज भी दिया। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई, इसने ऑडियंस के बीच तहलका मचा। लोगों ने प्लेटफार्म की एक क्रिएटिविटी की तारीफ की है।
instamart randomly gave free tinday with my delivery today and a rather fun message also. you already know the rhyming word 💁🏽♀️ pic.twitter.com/2EgL7RPveo
— eesh (@dosacat_) November 19, 2024
पोस्ट पर आए मजेदार कमेंट
इस पोस्ट ने बहुत से लोगों को आकर्षित किया और लोगों ने कई मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ' गुड गेम'। वहीं दूसरे यूजर ने कहा यह बहुत बढ़िया है। अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा,' सब्जियों के बीच टिंडे का सबसे खराब पीआर है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि टिंडे को मना करने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें।
इस पोस्ट को एक्स पर शेयर करने के बाद 52,000 से ज्यादा बार देखा गया है। बता दें कि ये पोस्ट इसलिए ज्यादा चर्चा में आया है, क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे शुरू हुआ है। बता दें कि वोटिंग शाम 6 बजे पूरी होगी।
यह भी पढ़ें -जन्म से थी लड़की, बना दिया ट्रांसजेंडर, अमेरिकी सिविक एजेंसी का बड़ा कारनामा