whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OMG! मंडप में लूडो खेल रहा दूल्हा, वायरल तस्वीर देख यूजर्स ने लिए मजे

Groom Playing Mobile Game in Mandap: मंडप में बैठा दूल्हा मोबाइल पर दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा है। दूल्हे की गेम खेलते की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं।
02:27 PM Dec 01, 2024 IST | Khushbu Goyal
omg  मंडप में लूडो खेल रहा दूल्हा  वायरल तस्वीर देख यूजर्स ने लिए मजे
मंडप में लूडो खेलता दूल्हा।

Groom Playing Mobile Game Ludoo in Mandap: आजकल के नौजवान ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं, लेकिन अकसर उनका यह शौक हद पार कर जाता है, जब वे गेम खेलने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं। ऐसी ही एक हरकत दूल्हे ने कर दी, जिसे देखकर आप असली लूडो किंग कहे बिना नहीं रहेंगे। जी हां, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें दूल्हा मंडप में बैठा है। पंडित मंत्र पढ़ रहा है।

Advertisement

दूल्हा दोस्तों के साथ मोबाइल पर पीछे मुड़कर लूडो गेम खेल रहा है। इस तस्वीर को देखकर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। क्योंकि शादियों का सीजन चल रहा है तो ऐसे में दूल्हा-दूल्हन पर सबकी नजर रहती है, लेकिन इस दूल्हे ने तो पूरे इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस तस्वीर को देखकर कोई भी हंसे बिना तो नहीं रहेगा। वहीं कुछ लोगों को गुस्सा भी आया।

Advertisement

Advertisement

यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आईं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लूडो खेलते दूल्हे की तस्वीर एक्स यूजर मुस्कान (@Muskan_nnn) द्वारा शेयर की गई। तस्वीर में दूल्हा अपने 2 दोस्तों के साथ लूडो खेलता दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में एक पुजारी और एक वेडिंग फोटोग्राफर भी दिख रहा है। पोस्ट में फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि भाई की अपनी प्राथमिकताएं हैं। इस पोस्ट को करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं।

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को देखकर दूल्हे का मजाक उड़ाने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने कमेंट किया कि कल्पना कीजिए कि आप किसी दिन अपने बच्चों को यह समझाएं और वे भी प्राथमिकताएं तय कर लें। दूसरे ने लिखा कि दूल्हे ने अपने जीवन की प्राथमिकताएँ तय कर ली हैं। कुछ लोग दुल्हन की प्रतिक्रिया के बारे में सोचे बिना नहीं रह सके। एक यूजर ने दुल्हन के मन की भावनाओं को सवाल का रूप देकर कमेंट में लिखा कि क्या मैं तुम्हारे लिए मज़ाक हूं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trading Leo (@tradingleo.in)

पहले भी वायरल हुआ दूल्हे का वीडियो

एक यूजर ने टिप्पणी की कि कम से कम वह उस दूसरे वायरल दूल्हे की तरह स्टॉक की कीमतें तो नहीं देख रहा है। एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि दूल्हे के पास शादी के दिन स्मार्टफोन नहीं होने चाहिए। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी दूल्हे की ऐसी अजीबोगरीब हरकतें वायरल हुई हों। इससे पहले भी एक दूल्हे का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी शादी के दौरान स्टॉक मार्केट का ट्रेडिंग डैशबोर्ड चेक कर रहा था।

इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग लियो नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में पारंपरिक शेरवानी पहने दूल्हा अपने फोन पर शेयर बाजार के अपडेट को ध्यान से देखता हुआ दिखाई दे रहा है। कैमरे को ज़ूम इन करने पर उनका ट्रेडिंग ऐप सामने आया। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी दिया गया और इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं व्यक्त की थीं। उस वीडियो को देखकर भी कोई हंसे बिना नहीं रह पाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो