'बकवास करेगा तो गाड़ी चढ़ा दूंगा...', BJP विधायक के धमकाने का Video वायरल
BJP MLA Angry on ABVP Worker: जयपुर में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि में सुविधाओं की मांग कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा ने गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी है। भागचंद टांकड़ा जयपुर की बांदीकुई सीट से विधायक हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक का अपने ही छात्र इकाई के कार्यकर्ताओं को इस तरह धमकाना हर किसी के लिए हैरानी भरा है। बता दें कि एबीवीपी बीजेपी समर्थित छात्र संगठन है। घटना विवि में एक बैठक के बाद हुई फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा विवि के सिंडिकेट सदस्य के तौर पर मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति सचिवालय का घेराव कर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ऐसे में जब विधायक मीटिंग से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठ रहे थे इस दौरान छात्र उनको ज्ञापन देने के लिए उनके पास आए। इस पर विधायक भड़क गए। उन्होंने गाड़ी में बैठते हुए कहा, बकवास करेगा तो गाड़ी चढ़ा दूंगा।
युवाओं पर भड़के बीजेपी के बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, बोले - " गाड़ी चढ़ा दूंगा ज्यादा बकवास करेगा तो " 🤔@bhagchandtankda @BJP4Rajasthan #Bandikui #Rajasthan #politics pic.twitter.com/aoYF0TAjFr
— Rajasthan Voice (@RajasthanVoice) December 3, 2024
ये भी पढ़ेंः ‘7 दिनों तक नवजात से दूर रखा, पैर बांधकर किया प्रताड़ित’, विवाहिता ने लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
छात्रों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजी
बीजेपी विधायक के इस बोल के बाद छात्र और भड़क गए। उनके इस व्यवहार का कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। एबीवीपी ने कहा कि विवि में न तो समय पर परिणाम घोषित होते हैं और न ही परीक्षाएं समय पर होती हैं। सत्र शुरू होने के 6 महीने बाद भी पहचान पत्र नहीं दिए गए हैं। पत्रकारिता विवि में स्टूडियो तक नहीं है। बता दें कि इससे पहले टांकड़ा के कई ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं एक मामला भी दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Cabinet Ministers: अजित गुट के ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, देखें लिस्ट