Viral: गूगल में काम करने वाले कपल की सैलरी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा, जानिए क्यों वायरल हो रहा पोस्ट?
X Viral Post: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर लोग अपने लाइफ अपडेट को डालते रहते हैं। इसमें कुछ पोस्ट फनी होते हैं तो कुछ हमें प्रेरित करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट वायरल होते रहते हैं। इन पोस्ट पर लोगों के हजारों कमेंट और लाइक्स भी होते हैं। हालांकि, कुछ पोस्ट ऐसे भी होते हैं, जो हमें हैरानी में डाल सकते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही है।
सिलिकॉन वैली के एक सीईओ डेमन चेन ने अपने X पोस्ट के जरिए एक ऐसे कपल की कहानी सुनाई, जिनकी अच्छी सैलरी होने के बाद भी वे अपनी महंगी लाइफ स्टाइल के कारण अपनी तनख्वाह को हर महीने खत्म कर देते हैं और कोई सेविंग नहीं करते हैं।
पोस्ट में क्या है खास?
Testimonial.to के सीईओ डेमन चेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक कपल की कहानी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे प्रभावशाली वेतन कमाने वाले कपल अपनी लाइफ स्टाइल के कारण अपनी हर महीने की तनख्वाह पर निर्भर रहते हैं। चेन ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि वह कपल अपनी यूटिलिटी, ट्यूशन और किराये जैसे खर्चो पर हर महीने 30000 डॉलर यानी 25 लाख रुपये खर्च कर देते हैं। हमने इस पोस्ट को यहां शेयर किया है, जिसे आप देख सकते हैं।
My friend told me he and his wife live paycheck to paycheck.
I don't believe it because they both are high earners in tech, and he even works for Google. But after doing a little bit of math, I found out he didn't lie.
• Mortgage: $17,000/month for a $3M home
• Property Tax:…— Damon Chen (@damengchen) October 19, 2024
चेन के दोस्त ने उन्हे बताया कि दोनों लोग गूगल में टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट की पोजिशन पर काम करते हैं और उनकी सैलरी बहुत अच्छी है। शुरुआत में चेन को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, हालांकि बाद में उनको खर्चों को सुनकर चेन के समझ आया की उनका दोस्त झूठ नहीं बोल रहा है।
यह भी पढ़ें - Gk : स्कूल वाले ब्लैकबोर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें ऐसे ही 8 सवालों के जवाब
कैसे मैनेज करते हैं महंगी लाइफ स्टाइल?
चेन ने अपने पोस्ट में बताया कि ये कपल फ्रांसिस्को खाड़ी बे एरिया में रहते हैं और अपने 3 मिलियन डॉलर के घर के लिए हम महीने 17000 डॉलर खर्च करते हैं। इसके अलावा उनको अपने बच्चे की फीस के लिए हर महीने 3000 डॉलर और प्रॉपर्टी टैक्स के लिए भी 3000 डॉलर देने होते हैं। इसके अलावा अन्य घर के खर्च, बाहर खाना और दो कार के रखरखाव में उनका खर्च 30000 डॉलर तक पहुंच जाता है।
चेन के दोस्त ने बताया कि वो गूगल कर्मचारी और उनकी पत्नी पेचेक टू पेचेक के हिसाब से जीते हैं। यानी कि उनके बेसिक खर्चों को मैनेज करने में उनकी पूरी सैलरी निकल जाती है। बता दें कि इस पोस्ट पर 8.3 मिलियन व्यूज और 140000 से ज्यादा लाइक्स हैं।
क्या होता है पेचेक टू पेचेक ?
पेचेक टू पेचेक का मतलब आम तौर पर यह होता है कि आपके नियमित खर्चों को पूरा करने के बाद आपके वेतन से बचत के लिए बहुत कम या कोई पैसा नहीं बचता है। ऐसे में अगर आपकी नौकरी अचानक चली जाए और आपको अगली सैलरी न मिले तो आप अपना खर्चा चलाने और बिल पेमेंट करने में असमर्थ होंगे।