whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई मतलब कभी भी मौत, वायरल वीडियो से मैसेज-इसे मजाक न समझें

Traffic On Mount Everest : माउंट एवरेस्ट पर चढ़ते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बड़ी तादात में लोग चढ़ाई कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर बताया गया है कि ये चढ़ाई इतनी आसान नहीं है।
07:42 PM May 27, 2024 IST | Avinash Tiwari
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई मतलब कभी भी मौत  वायरल वीडियो से मैसेज इसे मजाक न समझें

Traffic On Mount Everest : शायद ही कोई शहर हो, जहां बिना किसी जाम के आप यात्रा कर सकें। दिल्ली एनसीआर की हालत ही खराब है लेकिन ये जाम सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए भी लग जाता है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं।

Advertisement

माउंट एवरेस्ट पर लगा जाम 

राजन द्विवेदी नाम के पर्वतारोही ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एवरेस्ट पर चढ़ने वालों की लंबी कतार दिखाई दे रही है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि माउंट एवरेस्ट कोई मजाक नहीं है और काफी गंभीर चढ़ाई है। दुनिया भर में लगभग 500 पर्वतारोही, शौकिया और अनुभवहीन लोग चढ़ने की कोशिश करते हैं और 250-300 सफल होते हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि मेरा मानना ​​है कि मई 1953 में पहली चढ़ाई के बाद से अब तक लगभग 7,000 लोग शिखर पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि माउन्ट एवरेस्ट पर जाम ब्रिटिश पर्वतारोही डैनियल पैटरसन और उनके नेपाली शेरपा पास्टेनजी चोटी से उतरते समय बर्फ गिरने की चपेट आ गए, दोनों लापता हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

देखिए वीडियो


राजन द्विवेदी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो वायरल हो गया और अब इस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि धरती के लोग कोई भी जगह सुरक्षित और साफ सुथरा नहीं छोड़ेंगे। एक ने लिखा कि ना तो ये अच्छा है और ना ही अनोखा। ये सब देखना वाकई बेहद निराशाजनक है कि किस तरह लोग बस मौज मस्ती के लिए ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए पगलाए हैं ।

Advertisement

यह भी पढ़ें : तूफान के ये वीड‍ियो देख डर जाएंगे! आसमान में बादल के बवंडर, Remal ने मचाई तबाही

एक ने लिखा कि ऊपर पहुंचने के बाद ये लोग माउन्ट एवरेस्ट पर कितना कचरा छोड़ कर वापस आएंगे? शेरपा के साथ ये लोग जाते हैं और खुद क्रेडिट लेटे हैं। एक ने लिखा कि ये दुनिया के सबसे महंगे सर्कस के अलावा और कुछ नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि अब लोगों ने इसे फैशन बना दिया है,पहले माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाले लोग हीरो माने जाते थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो