Video: सांप-अजगर के बीच जन्मदिन मनाते शख्स का वीडियो वायरल, बोला-मेहमान हैं सभी
Snake Viral Video : सांप ऐसे जानवर हैं, जिनका सामना अक्सर इंसान से हो ही जाता है लेकिन सांप को देखते ही इंसान की हालत खराब हो जाती है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गुस्सैल सापों को कंट्रोल करने, उन्हें पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बड़े और खतरनाक अजगरों के बीच लेटा हुआ है और वहीं पर अपना जन्मदिन मना रहा है।
इंस्टाग्राम पर एक पेज है जिसका नाम jayprehistoricpets है। इस अकाउंट पर सांपों और सरीसृप से जुड़े वीडियो शेयर किए जाते हैं। इस अकाउंट को जे ब्रूअर चलाते हैं। उन्हें सांपों का एक्सपर्ट माना जाता है। हाल ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में ब्रूअर को विशालकाय अजगरों के बगल में लेटा हुआ देखा गया है। जिस जगह वह लेटे हैं, वहां इतने सांप हैं कि गिनना भी मुश्किल है।
जे ब्रूअर ने कही ये बात
वीडियो शेयर कर जे ब्रूअर ने लिखा, "यह स्नेक पार्टी है! आज मेरा जन्मदिन है, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता था कि मैं आप सभी के प्यार की कितनी सराहना करता हूं और आप सभी को दिखाना चाहता हूं कि मैंने कितनी शानदार पार्टी दी। जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरे दोस्त इसमें शामिल हो पाए और हमने खूब मौज-मस्ती की। मैं बस आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी यात्रा में मेरा साथ दिया। आप सभी के बिना यह संभव नहीं था। यह बिल्कुल अविश्वसनीय और मेरी कल्पना से भी बेहतर रहा है।"
View this post on Instagram
इस वीडियो को सात लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये तुम पार्टी मना रहे हो, मैं इनमें से एक को भी सामने से देख लूं तो मेरी जान निकल सकती है। एक ने लिखा कि ये वीडियो देखने के बाद तो मेरा मन मगरमच्छ से कुश्ती लड़ने को कर रहा है। एक ने लिखा कि जन्मदिन मनाने के और भी तरीके हैं, ऐसे कौन जन्मदिन मनाता है भाई?
यह भी पढ़ें : Video: रील बनाते पहाड़ी से गिरी लड़की, वीडियो में बोली-कैसे जिंदा बची वो?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैं तो इनके बीच में पहुंचते ही हार्ट अटैक से मर जाऊंगा। एक अन्य ने लिखा कि मुझे लगता है कि ये सांप शायद भूखे नहीं हैं और खाने की जरूरत नहीं है। अगर इन्हें भूख लगी होती तो शायद आप हमारे बीच में ना होते।