होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन ने हिंदी में चलाया हैशटैग! जानिए क्या है उनके पोस्ट का मतलब?

Viral News: पिछले साल एक बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन अपनी उम्र कम करने के लिए काफी चर्चा में आए थे। ब्रायन का दावा था कि उन्होंने अपनी उम्र 5 साल तक कम की है। अब उनका एक पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने हिंदी में हैशटैग चलाया है।
01:40 PM Oct 09, 2024 IST | Shabnaz
बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन
Advertisement

Viral News: ब्रायन जॉनसन नाम के बिजनेसमैन एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी भारत यात्रा को लेकर अपडेट दिया है। इस पोस्ट के जरिए यूजर्स का उनपर ध्यान गया, क्योंकि उन्होंने इसके लिए हिंदी में एक हैशटैग चलाया है। ब्रायन के इस हैशटैग को लेकर लोगों ने अलग-अलग कयास लगाए। इसको कई लोग पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं तो कुछ लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो गए हैं।

Advertisement

क्या है ब्रायन जॉनसन का पोस्ट?

अमेरिका में कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी के मालिक ब्रायन जॉनसन ने एक्स पर भारत यात्रा को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'भारत भ्रमण के बारे में सोच रहा हूं (Thinking about visiting India) इसके साथ उन्होंने एक हैशटैग जोड़ा जिसमें लिखा #मरनामत। अब इस हैशटैग को लेकर यूजर्स कई सवाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शार्क के पेट से महिला के अवशेष मिलने के मामले में नया मोड़, दोस्त ने फेसबुक पोस्ट में किया खुलासा

यूजर्स ने क्या कहा?

ब्रायन के इस हैशटैग 'मरनामत' वाली पोस्ट पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। किसी ने लिखा क्या आप दीर्घायु और अन्य चीजों में नहीं हैं? दूसरे ने लिखा यहां यूज करने के लिए सही टैग 'दीर्घायु' है। कुछ लोगों ने कहा कि इसका मतलब लंबे समय तक जीना है, लेकिन उन्होंने जिस ट्रांसलेटर का इस्तेमाल किया, उसने हिंदी शब्द का अर्थ गड़बड़ कर दिया है। कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने यह खास हैशटैग अपनी किताब डोंट डाई से लिया है।

Advertisement

कौन हैं ब्रायन जॉनसन?

कुछ दिन पहले अरबपति बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन चर्चा में आए। उनकी चर्ची की वजह थी उनकी जवानी। दरअसल, ब्रायन 46 साल थे लेकिन वह एकदम से जवान दिखने लगे। इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया था। उन्होंने दावा किया जवान रहने के लिए अपनी उम्र को बायोलॉजिकल रिवर्स करते हैं। जिसके तहत वह ये करते हैं सको उन्होंने प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट नाम दिया है। इसके लिए वह अपनी डाइट और लगभग 100 पिल्स का सेवन करते हैं।

ये भी पढ़ें: बेरहम डॉक्टर! गरम चाय की प्याली हो…गाते-गाते बच्चे के साथ कर दिया खेला, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Open in App
Advertisement
Tags :
New X PostTrending NewsViral postViral X Post
Advertisement
Advertisement