whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: आगरा में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई जान

Airforce Fighter Plane Crash: पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चला है। एयरफोर्स ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
04:48 PM Nov 04, 2024 IST | Amit Kasana
video  आगरा में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश  पायलट ने कूदकर बचाई जान
घटनास्थल पर जलता हुआ विमान

Agra Airforce Fighter Plane Crash: आगरा में बड़ा हादसा हुआ है, यहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई थी। जान बचाने के लिए पायलट और को-पायलट उड़ते विमान से ही कूद गए। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार किसी तकनीक खराबी के कारण उड़ते हुए ही विमान में आग लग गई थी। पायलट ने इस बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दी और किसी तरह विमान को खाली मैदान की तरफ लेकर आया।

Advertisement

इससे पहले की विमान किसी आबादी के ऊपर गिरता पायलट उसे खेतों के ऊपर ले आया। बताया जा रहा है कि विमान गिरने से चंद सेकंड पहले ही विमान का पायलट और उसके साथी ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों घटनास्थल से पास पड़े मिले हैं, दोनों सुरक्षित हैं। दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बता दें विमान में आग किस कारण से लगी? विमान में क्या खराबी आई इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Advertisement

विमान का मॉडल MIG 219 है 

एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार ये विमान MIG 219 है। फिलहाल विमान ने आगरा खेड़िया हवाई पट्‌टी या पंजाब कहां से उड़ान भरी थी, ये नहीं बताया गया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं। लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि आसमान से किसी एलियन ने हमला कर दिया है। आग का गोला अचानक तेज आवाज के साथ खेत के बीचोंबीच आकर गिरा। जिसके बाद विमान से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी।

Advertisement

हादसे के कारण जानने के लिए दिए जांच के आदेश

लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। पुलिस के अनुसार विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। इस हादसे के बाद एयरफोर्स ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में एयरफोर्स अधिकारी, स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग के लोग और बचाव दल मौजूद है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो