इमरजेंसी लैंडिंग से बचीं 200 यात्रियों की जान, ईधन खत्म होने से पहले लखनऊ में उतरा विमान
Air india Flight Emergency Landing: लखनऊ में सोमवार को एक आपात स्थिति में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे मेडे लो फ्यूल का संदेश भेजा था। जाहिर है कि ये एक आपात स्थिति थी। लेकिन दो बार प्रयास करने के बावजूद एयर इंडिया का विमान रनवे पर नहीं उतर पाया। ईंधन खत्म होने वाला था, इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान विमान में बैठे 200 यात्रियों की सांसें हवा में अटकी रहीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 431 दिल्ली से 12.20 बजे उड़कर 1.30 बजे लखनऊ उतरती है। ये फ्लाइट सोमवार को भी ऑन टाइम थी। लेकिन फ्लाइट ने रनवे पर उतरने का प्रयास किया, विमान के पहिए रनवे से भी टकराए लेकिन पायलट विमान को वापस हवा में लेता गया। पायलट ने फिर प्रयास किया, लेकिन असफल रहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलट सही एप्रोच नहीं कर पा रहा था, जिस वजह से रनवे पर विमान उतारना खतरनाक हो सकता था। हवा में चक्कर काटकर दोबारा लैंडिंग के लिए आने के दौरान विमान को ईंधन खत्म होने लगा। इसके बाद पायलट ने एटीसी को इमरजेंसी संदेश भेजा।
एयरपोर्ट पर आपात स्थिति को देखते हुए तुरंत दमकल और रेस्क्यू कर्मी और एम्बुलेंस रनवे पर पहुंच हए। बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ भी पहुंच गया। आखिरकार तीसरे प्रयास में विमान सही सलामत उतर गया। रनवे पर पहुंचने के दौरान विमान का इंजन चालू रहा और फ्यूल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ।
खतरनाक स्थिति है ईंधन का खत्म होना
मई 2020 में पाकिस्तान के जिन्ना एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट के उतरने से पहले ही ईंधन खत्म हो गया। विमान रनवे तक पहुंचने से पहले ही एक इमारत से टकराकर क्रैश हो गया।