BSP उम्मीदवार हटने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
Bareilly Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को यूपी की बरेली लोकसभा सीट पर मतदान है। ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर दलित और मुस्लिम मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है। लेकिन बीते दिनों इस सीट बीएसपी उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार का नामांकन रद्द हो गया है, जिससे अब यहां सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बन गई है। बता दें सपा और कांगेस इस बार इंडिया ब्लॉक में एक साथ हैं और रालोद इस चुनाव में एनडीए का साथ दे रही है। बसपा अकेले चुनाव मैदान में है।
बीजेपी के एक गुट में नाराजगी क्यों?
बता दें इस सीट पर बीजेपी का वोट बैंक मजबूत है। 1989 में पार्टी के संतोष कुमार गंगवार ने पहली बार जीत हासिल की थी। इसके बाद वह 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में बरेली से जीत चुके हैं। 2009 के चुनाव में गंगवार कांग्रेस प्रत्याशी से मात्र 9 हजार से हार गए थे। साल 2014 में संतोष गंगवार ने ये सीट फिर जीतकर बीजेपी की झोली में डाली थी। 2019 में भी संतोष गंगवार यहां से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। बावजूद इसके इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर छत्रपाल गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है।
लोकसभा सीट पर कुल 17 लाख मतदाता
इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन को चुनाव मैदान में उतारा है। इलाके में उनका मजबूत जनाधार है। इलाके में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में उनकी गिनती होती है। बरेली लोकसभा सीट पर कुल कुल 17.60 लाख मतदाता हैं। इनमें 9 लाख से ज्यादा पुरुष और 7 लाख से ज्यादा महिला वोटर हैं। जानकारी के अनुसार इस सीट पर 35 फीसदी मुस्लिम और 63 फीसदी हिंदू मतदाता हैं।
लोकसभा में 5 विधानसभा क्षेत्र
जानकारी के अनुसार बरेली सीट पर मीरगंज, बरेली कैंट, भोजीपुरा, बरेली और नवाबगंज पांच लोकसभा सीटें आती हैं। यहां भोजीपुरा को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी पार्टी के विधायक हैं। वहीं, इस सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के संतोष गंगवार को 5,65,270 वोट मिले थे वहीं, सपा उम्मीदवार को 3,97,988 वोट और कांग्रेस पार्टी के लिए 74,206 वोट पड़े थे।