'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करे सपा', विवाद के बाद बयान से पलटे भाजपा विधायक; सफाई में क्या बोले?
Up Assembly Election 2027: लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की करारी हार के बाद अब पार्टी अपनों के निशाने पर आ गई है। जौनपुर के बदलापुर से विधानसभा से विधायक रमेश मिश्रा ने यूपी में 2027 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व ने सख्त निर्णय नहीं लिए तो पार्टी को चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ सकती है। इसके बाद उनके इस बयान पर जमकर बयानबाजी हो रही है। विपक्ष ने उनके इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
अब खबर है कि भाजपा विधायक एक बार फिर वीडियो के जरिए अपने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। सपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़ दें। यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और हमारी सरकार को आने से कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास को लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं।
भाजपा विधायक रमेश मिश्रा अपने बयान से पलटे। कहा बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। जनता सब समझती है।
*सही कह रहे हैं माननीय जनता सब जानती है।* pic.twitter.com/grsrvHpori— पं0 रमाकान्त मिश्र (@GwtxnPxjDu27374) July 14, 2024
जनता को गुमराह करके लोकसभा चुनाव जीता
भाजपा विधायक सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान खत्म करने और आरक्षण की बात करके जनता को गुमराह करके लोकसभा चुनाव जीता है। सपा और कांग्रेस के लोग जनता को कितना भी बरगला दे इस बार वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे। 2027 में प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने एक बार फिर कहा कि 2027 में बीजेपी सरकार को आने से कोई रोक नहीं पाएगा।
ये भी पढ़ेंः ‘UP में 2027 में नहीं बनेगी भाजपा सरकार…’ BJP विधायक के दावे से मची खलबली, Video
किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं विधायकों के बयान
सूत्रों की मानें तो पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा है कि इस प्रकार के बयान किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है। पार्टी ये मानकर चल रही है कि यह सब कुछ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में पार्टी ने अपने स्तर पर इसको लेकर गोपनीय जांच शुरू कर दी है। पार्टी यह पता लगा रही है कि इस प्रकार के बयानों के पीछे किसका हाथ है। पार्टी आलाकमान विधायकों के इस प्रकार के बयान को लेकर अहसज है। इसके साथ ही पार्टी अभी भी लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर मंथन कर रही है।
ये भी पढ़ेंः श्रीराम के बाद बद्रीनाथ BJP से नाराज! आखिर क्यों INDIA गठबंधन को मिला ‘आशीर्वाद’?