बसपा ने जारी की छठी लिस्ट, वाराणसी-फिरोजाबाद में बदला उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट
BSP Candidates List : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई और राजनीतिक पार्टियों ने दूसरे चरण में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट जारी की। बसपा ने वाराणसी और फिरोजाबाद में प्रत्याशी बदल दिया है। आइए जानते हैं कि किसे कहां से मिला टिकट?
मायावती ने यूपी 80 लोकसभा सीटों में से 54 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। बसपा की छठवीं लिस्ट में 3 एससी, 3 ओबीसी और 5 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पहले पार्टी ने वाराणसी से अतहर जमाली और फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सैली को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब दोनों प्रत्याशी बदल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे ‘यमराज’, लोकसभा चुनाव में दिख रहे अजब-गजब रंग
पीएम मोदी के खिलाफ सैय्यद नेयाज अली लड़ेंगे चुनाव
बहुजन समाज पार्टी ने अब वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सैय्यद नेयाज अली उर्फ मंजू भाई को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि फिरोजाबाद से चौधरी बशीर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। साथ ही मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को टिकट मिला है।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में 77.57% तो यूपी में 57.54 फीसदी मतदान, देखें अबतक कहां कितनी हुई वोटिंग
देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
हरदोई : भीमराव अंबेडकर (एमएलसी)
संतकबीरनगर : मोहम्मद आलम
फतेहपुर : मनीष सिंह सचान
फिरोजाबाद : चौधरी बशीर
सीतापुर : महेंद्र सिंह यादव
महराजगंज : मोहम्मद मौसमे आलम
मिश्रिख : बीआर अहरिवार
वाराणसी : सैय्यद नेयाज अली उर्फ मंजू भाई
मछलीशहर : कृपाशंकर सरोज
भदोही : अतहर अंसारी
फूलपुर : जगन्नाथ पाल