whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बृजभूषण के गढ़ में मायावती ने खेला ब्राह्मण कार्ड, किसे कहां से टिकट?

UP Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहा है। दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई है। अब पार्टियों का फोकस तीसरे चरण है। इस बीच बसपा ने 6 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है।
09:02 AM May 02, 2024 IST | Deepak Pandey
बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी  बृजभूषण के गढ़ में मायावती ने खेला ब्राह्मण कार्ड  किसे कहां से टिकट
बसपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की।

BSP Candidates List : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण की वोटिंग में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। मायावती ने बृजभूषण के गढ़ में ब्राह्मण कार्ड खेला है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मायावती ने गुरुवार को छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज, संत कबीरनगर, बाराबंकी, गोण्डा, डुमरियागंज, आजमगढ़ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के गढ़ और यूपी की हाई प्रोफाइल सीट कैसरगंज से नरेंद्र पाण्डेय को चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी सीट से आलोक कुशवाहा को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें : बाहुबली से पेरिस में शादी… जौनपुर में राजनीति, कौन हैं श्रीकला स‍िंह?

आजमगढ़ में बदला उम्मीदवार

मायावती ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बदल दिया। उन्होंने पहले शबीहा अंसारी को टिकट था, लेकिन अब उनकी जगह पर मशहूद अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से होगा।

यह भी पढ़ें : ‘वोटों का जिहाद करो…’, कौन हैं मारिया आलम खान? जिनके विवादित बयान पर भड़की बीजेपी

देखें बीएसपी उम्मीदवारों की लिस्ट

कैसरगंज : नरेंद्र पाण्डेय
गोण्डा : सौरभ कुमार मिश्रा
डुमरियागंज : मोहम्मद नदीम मिर्जा
संत कबीरनगर : नदीम अशरफ
बाराबंकी : शिवकुमार दोहरे
आजमगढ़ : मशहूद अहमद

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो