whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुलंदशहर में बेटा ही निकला पिता का कातिल, फावड़े से काटकर की थी हत्या; सामने आई ये वजह

Uttar Pradesh Crime News: यूपी के बुलंदशहर में हुई किसान की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। किसान का शव उसके खेत से बरामद किया गया था। विस्तार से वारदात के बारे में जानते हैं।
04:23 PM Dec 26, 2024 IST | Parmod chaudhary
बुलंदशहर में बेटा ही निकला पिता का कातिल  फावड़े से काटकर की थी हत्या  सामने आई ये वजह
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

Bulandshahr Crime News: (शाहनवाज चौधरी/बुलंदशहर) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। किसान को उसके बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था। बेटे को डर था कि कहीं पिता जमीन न बेच दे, जिसके चलते उसने बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कातिल की तलाश में जुट गया। पुलिस को बेटे पर शक हुआ। पूछताछ की तो बेटे ने पिता के कत्ल का सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- अनोखा अंतिम संस्कार! पिता की मौत पर बेटे ने ढोल-नगाड़ों संग किया डांस और लुटाए नोट

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खुसरूपुर में ट्यूबवेल पर सो रहे किसान सोमवीर की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। सोमवीर दोपहर बाद तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे। वहां सोमवीर का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा था।

Advertisement

यह भी पढ़ें- एक और अतुल सुभाष! मां और भाई से परेशान युवक ने लगाई फांसी, वीडियो में बयां किया दर्द

Advertisement

गर्दन पर काटे जाने निशान थे और पास ही खून से सना फावड़ा पड़ा था। हत्या की बात सुनकर मौके पर गांववालों की भीड़ जुट गई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने कई टीमों का गठन किया था। मृतक सोमवीर का बेटा भी पुलिस के साथ मिलकर कातिल की तलाश करवा रहा था। इसी बीच पुलिस को अमित पर शक हुआ। गांववालों ने भी अमित की भूमिका पर शक जाहिर किया। पुलिस ने अमित को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। अमित ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया।

जमीन बेचने की धमकी देता था पिता

पिछले 10 साल से सोमवीर ट्यूबवेल पर ही रहता था। वह कभी-कभी घर आता था। सोमवीर अक्सर बेटे को जमीन बेचने की धमकी देता था। वह परिजनों को खेती की कमाई भी नहीं देता था। इसी वजह से अमित पिता से खफा रहता था। वारदात वाली रात अमित ट्यूबवेल पर गया था। किसी बात पर कहासुनी हो गई। गुस्साए अमित ने पिता की गर्दन पर फावड़े से कई वार किए। जिसके बाद सोमवीर की मौत हो गई।

बड़े बेटे ने दर्ज करवाया था मुकदमा

मृतक के बड़े बेटे ने पिता की हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया था। पुलिस ने शुरू में ब्लाइंड मर्डर के एंगल से जांच की। महज दो दिन के भीतर पुलिस कातिल बेटे तक पहुंच गई। UP पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता से बेटे का विवाद रहता था। पिता जमीन बेचना चाहता था, बेटा इससे नाराज था। रात में बेटे ने पिता की हत्या की थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो