इनामी बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने की फायरिंग; जानिए क्या हुआ आगे...
शाहनवाज़ चौधरी
Mob Firing on Police in Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ ने धावा बोल दिया। इतना ही नहीं, भीड़ ने इनामी बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस इनामी को गिरफ्तार कर साथ ले जाने में कामयाब रही।
आरोपी पर 10 मुकदमे दर्ज
ये हैरान करने वाली घटना शिकारपुर क्षेत्र के गांव नगला मेवाती की है। इस गांव के रहने वाले फखरुद्दीन पर कौशांबी, प्रयागराज और बुलन्दशहर के सलेमपुर थाने में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं, फखरुद्दीन पर तो 20 हजार रुपये का इनाम भी है। राज्य पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।
#बुलन्दशहर: बुलन्दशहर पुलिस इनामी बदमाश को पकड़ने नगला मेवाती पहुंची, बदमाश को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा भीड़ ने हमला बोल दिया और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। सफल नहीं हुए तो फायरिंग कर दी। पुलिस ने भीड़ पर एफआईआर लिखी है। जीशान नाम के शख्स की टांग में भी गोली लगी है।
बाइट...SPRA pic.twitter.com/GdfjBYFx7s— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) November 24, 2024
पुलिस पर भीड़ का हमला
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से फखरुद्दीन के ठिकाने की सूचना मिली। इसके बाद सलेमपुर पुलिस शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मेवाती में फखरुद्दीन को पकड़ने के लिए पहुंची। पुलिस ने फखरुद्दीन उर्फ नेता को हिरासत में भी ले लिया। लेकिन जैसे ही पुलिस ने फखरुद्दीन को जीप में बैठाया, गांव वालों ने पुलिस पर धावा बोल दिया। भीड़ ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग तक शुरू कर दी। खबर है कि इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई है। हालांकि, ग्रामीणों की यह कोशिश नाकाम रही और वह लोग आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से नहीं छुड़वा पाए। बड़ी ही मुश्किल से पुलिस वांछित अपराधी को लेकर थाने पहुंची। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप लगाए हुए है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है।
यह भी पढे़ं: Video: संभल में पथराव-आगजनी, गोलियां भी चलीं, इंटरनेट बंद; जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल
भीड़ के खिलाफ पुलिस का एक्शन
एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाली भीड़ पर FIR दर्ज की जा रही है। पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी, ताकि ऐसा दोबारा न हो। उन्होंने आगे बताया कि फखरुद्दीन पर कौशाम्बी में 6, बुलंदशहर में 2, प्रयागराज में 2 मुकदमे दर्ज हैं। नेता उर्फ फखरुद्दीन पर लूट, डकैती और हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हैं।
ग्रामीणों का आरोप
इस मामले में नगला मेवाती निवासी जीशान नाम के शख्स की टांग में भी गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने जो फायरिंग पुलिस पर की थी, हो सकता है वही गोली जीशान को लगी हो। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव में कई घरों में तोड़फोड़ की। साथ ही, कई बेगुनाह युवकों को पुलिस ने पकड़ा हुआ है, ग्रामीण जीशान को लगी गोली का आरोप भी पुलिस पर ही लगा रहे हैं।