whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बंटेंगे तो कटेंगे...',आगरा में CM योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देकर किसे चेताया?

UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को आगरा में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है। जब हम एक होंगे तभी देश सशक्त बनेगा।
02:49 PM Aug 26, 2024 IST | Rakesh Choudhary
 बंटेंगे तो कटेंगे     आगरा में cm योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देकर किसे चेताया
सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Aditya Nath on Bangladesh Crisis:  देश में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। मथुरा में आज बड़े स्तर पर इस त्योहार का आयोजन किया जा रहा है। देशभर के अलग-अलग मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर मथुरा पहुंचे और उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने पुरानी मंडी चौराहे पर वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है। जब हम एक होंगे तभी देश सशक्त बनेगा। बांग्लादेश की गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे। सीएम योगी ने वीर दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि 10 साल से यह प्रतिमा मेरा इंतजार कर रही थी। मेरे ऊपर उनकी कृपा हो गई।

Advertisement

कई लोगों ने अंग्रेजों-मुगलों के सामने समर्पण किया

सीएम योगी ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने मुगलों और अंग्रेजों के सामने समर्पण कर दिया था, लेकिन आज हम दुर्गादास राठौड़ जी का नाम ले रहे हैं। एक बार राजस्थान जाकर देखिए, उनकी वहां पर कितनी पूजा होती है? जोधपुर में उनके प्रति श्रद्धा का भाव देखने को मिलता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंगे: जब रमण रेती में लोटपोट हुए कुमार विश्वास, जन्माष्टमी पर मथुरा में दिखा अलग अंदाज

सीएम ने भाषण में बिस्मिल का किया जिक्र

सीएम ने इस दौरान रामप्रसाद बिस्मिल को लेकर कहा कि जब उनको फांसी दी जा रही थी तब उनसे आखिरी इच्छा पूछी गई। तो उन्होंने कहा कि इस देश में 100 बार मेरा जन्म हो और मौत का कारण देश का उपकार कर्म हो। मैं बार-बार इस धरती पर जन्म लेना चाहता हूं।

ये भी पढ़ेंगे: ’10 करोड़ देंगे, इस नेता की बेटी से रेप करो’…बाल अधिकार आयोग ने शुरू की वीडियो की जांच

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो