whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Ghaziabad Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: BJP के अतुल गर्ग आगे, जीत के करीब

Ghaziabad Lok Sabha Chunav Live: यह वीवीआईपी सीट है, इस सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा जनरल वीके सिंह यहां से दो बार चुनाव जीते हैं, इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
05:59 AM Jun 04, 2024 IST | Amit Kasana
ghaziabad lok sabha election result 2024 live  bjp के अतुल गर्ग आगे  जीत के करीब
LIVE Ghaziabad aam chunav Vote Counting Result 2024

Ghaziabad Lok Sabha Election: BJP के अतुल गर्ग इस सीट पर आगे चल रहे हैं। देश की 18 वीं लोकसभा गठन के लिए नतीजे आने शुरू हो गए हैं। गाजियाबाद लोकसभा सीट एनसीआर की हॉट सीट में से एक है। यहां इस बार BJP की साख दांव पर है। वहीं, बसपा ने इस बार सपा से अलग होकर चुनाव लड़ा है, जिससे उसे कितना वोट शेयर का फायदा या नुकसान हुआ यह मतगणना खत्म होने के बाद में पता चलेगा।

नंबर लोकसभा आगे पीछे 
गाजियाबाद BJP (अतुल गर्ग) डॉली शर्मा  (CON)

2019 लोकसभा चुनाव में जीते थे वीके सिंह

बता दें इस बार 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में यहां वोटिंग हुई थी, जिसमें कुल करीब  51.37 प्रतिशत मतदान हुए हैं। पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के वीके सिंह चुनाव जीते थे। उन्हें कुल 944503 वोट मिले थे। उनके बाद सपा के सुरेश बंसल ने 443003 वोट प्राप्त किए थे। जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार डॉली शर्मा को 111944 वोट मिले थे।

गाजियाबाद सीट पर कौन-कौन थे उम्मीदवार

इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। प्रमुख पार्टियों की बात करें तो यहां से बीजेपी ने पूर्व मंत्री और दो बार पूर्व विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया था। कांग्रेस ने यहां से युवा नेता और पार्टी के चेहरे डॉली शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं, बसपा के उम्मीदवार नंद किशोर पुंडीर थे, जो पहले बीजेपी में थे और पेशे से ठेकेदार हैं। यह वीवीआईपी सीट है, इस सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा जनरल वीके सिंह यहां दो बार चुनाव जीत थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।

गाजियाबाद लोकसभा के बारे में ये भी जानें

  • इस सीट पर लोनी, गाजियाबाद, धौलाना, मुरादनगर और साहिबाबाद पांच विधानसभा
  • 50 लाख से ज्यादा की आबादी, ग्रामीण और शहरी मिलाकर
  • सीट पर 70 प्रतिशत हिंदू और तकरीबन 25 फीसदी मुस्लिम आबादी है
  • सीट पर ब्राह्मण, दलित, वैश्य, पंजाबी, यादव, गुर्जर और ठाकुर जाति के बड़ी संख्या में वोटर

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो