Kanwar Yatra 2024 : गाजियाबाद में कहां-कहां रहेगा डायवर्जन? इस जिले में स्कूल-कॉलेज बंद, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
Kanwar Yatra 2024 : देश में 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है। इस पूरे महीने शिवभक्त गंगा जल से शिवलिंग में जलाभिषेक करते हैं। कांवड़िये गंगा जल लाने के लिए गंगा जल लेने के लिए हापुड़ जाते हैं, जिससे सड़कों पर भारी भीड़ लग जाती है। इसे लेकर गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। हापुड़ में कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी?
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन रूट्स पर टेंपो और ऑटो तक भी नहीं चलेंगे। गंगनहर पटरी कांवड़ रोड और पाइपलाइन रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मोहनगर से मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी की ओर से मेरठ रोड पर सिर्फ मेरठ लेन पर आवागमन जारी रहेगा। लोग इस लेन पर सिर्फ 28 जुलाई तक ही जा सकते हैं। 29 जुलाई से वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लग जाएगा।
यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2024: श्रावणी यात्रा में ‘दांडी कांवड़’ है सबसे कठिन, नियम जानकर उड़ जाएंगे होश
जानें कहां बंद रहेंगे मार्ग
पलवल से कुंडली होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर जाने वाली गाड़ियां 29 जुलाई के बाद दुहाई कट का प्रयोग नहीं कर सकेंगी। गाड़ियों को डासना कट से उतरकर NH-9 से होकर जाना पड़ेगा। वहीं, मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी सीमा की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद हो जाएंगे। चौधरी मोड़, नया बस अड्डा, गऊशाला फाटक, हापुड तिराहा, कैला भट्टा से दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरह वाहन नहीं जा पाएंगे। पटेलनगर फ्लाईओवर पर रोक रहेगा।
ऐसे कहां से जा सकेंगे वाहन
संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, संजयनगर फ्लाईओवर से मेरठ रोड की तरफ और मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल, जल निगम टी-प्वाइंट के बीच गाड़ियां नहीं जा पाएंगी। ऐसे में दिल्ली से मेरठ की तरफ जाने वाले वाहन NH-9 से होते हुए हापुड़ से होते हुए मेरठ आ जा सकेंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भी 29 जुलाई से बंद रहेगा। रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट की ओर से आने वाली गाड़ियां दूधेश्वरनाथ मंदिर तरफ नहीं आ सकेंगी। मेरठ तिराहा से हिंडन नदी, कनावनी से इंदिरापुरम की ओर से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें : क्या UP में हटेंगी नेमप्लेट? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विवाद; योगी सरकार के फैसले से गरमाई है सियासत
हापुड़ में स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
हापुड़ में कांवड़ियों की भीड़ को ध्यान रखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सभी प्राथमिक उच्च, माध्यमिक स्कूल, प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी रहेंगी। इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षण विनीता ने आदेश जारी किया।