हाई वोल्टेज ड्रामा! बिना शादी 9 साल जिससे मनाई 'सुहागरात', वो दुल्हन बन लेकर पहुंची बैंड बाजा बारात
Girl Friend High Voltage Drama: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। 3 बच्चों की मां दुल्हन बनकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। वह उससे शादी करने पर अड़ी थी। प्रेमिका को देखकर प्रेमी के होश उड़ गए। उसने प्रेमिका को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपने घर वापस नहीं गई, बल्कि शादी करने की तैयारी करने लगी।
प्रेमिका की हरकतें देखकर प्रेमी ने फोन करके पुलिस बुला ली। वहीं उसके परिजन हंगामे से परेशान होकर घर छोड़कर चले गए। हंगामा और ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी जमा हो गए। स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने आरोप लगाया कि 9 साल से प्रेमी उसे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। रायपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव खलियारी का मामला है।
#lovestory #marriagefraud #upcrime pic.twitter.com/xWNSOxHAHD
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) June 28, 2024